

बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान से पहले आज सोमवार को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का ये दौर बंद हो जायेगा। उससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने पूरी गर्मजोशी के साथ पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार को अंतिम रूप दिया। 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान पड़ने वाला है। पहले चरण के मतदान से पहले आज सोमवार 26 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक चुनावी रैलियों का ये दौर खत्म हो जायेगा।
इसी कड़ी में बिहार, बांका के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार मृणाल शेखर के समर्थन में लोजपा पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने सभा को संबोधित किया। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने लोजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील की और कहा ‘कि नीतीश सरकार ने 15 साल तक बिहार की जनता को ठगने का काम किया है। उनकी सरकार बनने पर शिक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएगी।
वहीँ दूसरी तरफ लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार के बक्सर स्थित डुमरांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सात निश्चय कार्यक्रम में भारी घोटाला हुआ है। यह कार्यक्रम भ्र्ष्टाचार का अड्डा बन गया है। लोजपा की सरकार बनी तो इस भ्रष्टाचार की जांच करा दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। यह भ्रष्टाचार किसी अधिकारी ने किया हो या खुद मुख्यमंत्री ने, कोई दोषी नहीं बचेगा।
लोजपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्वीट के जरिये भी निशाना साधा है।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी के साथियों का शुक्रगुजार होना चाहिए, जिन्होंने गठबंधन के लिए ईमानदारी का पुरे पन्ने का विज्ञापन और प्रमाणपत्र दिया है। जिस तरीके से बीजेपी गठबंधन के प्रति ईमानदार है, वैसे ही नीतीश को भी होना चाहिए।



