बिहार टॉपर्स घोटाला : लालू के नेता ने कहा, मत करो बच्चों को गिरफ्तार

बिहार टॉपर्स घोटाले हाजीपुर। बिहार टॉपर्स घोटाले को लेकर जहां पुलिस फर्जी टॉपर छात्रों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है, वहीं राज्य में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने फर्जी टॉपरों की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आखिर इस मामले में बच्चों की क्या गलती है। बच्चों की गिरफ्तारी से कोई लाभ नहीं होगा।

बिहार टॉपर्स घोटालेे पर रघुवंश की राय

वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा, बिहार टॉपर्स घोटालेे में बच्चों का कोई कसूर नहीं है। इस मामले में कॉलेज वालों, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के जिम्मेदार लोगों और अभिभावकों ने सारा जाल रचा है। इस मामले में गिरफ्तारी और कार्रवाई उन पर ही होनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि बच्चे तो निरीह हैं और इस घोटाले में पीड़ित हैं। समिति ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में टॉपर्स घोटाले के प्रकाश में आने के बाद कई बच्चों के परीक्षा परिणाम को रद्द कर दिया है, जबकि आर्ट्स संकाय की ‘टॉपर’ रहीं रूबी राय को गिरफ्तार किया गया है।

LIVE TV