बिहार के चौकीदारों की तारीफ के राहुल ने बांधे पुल, कहा ‘यहाँ के चौकीदार चोर नहीं ईमानदार’

राहुल ने तारीफों का पुल बांधते हुए कहा कि पूरे देश में बिहार के युवा जाकर बैंकों, सरकारी दफ्तरों के सामने चौकीदार का काम करते हैं। मगल जो बिहार से चौकीदार बनकर जाता है वो ईमानदार होता है।

बिहार में राहुल गाँधी

राहुल ने कहा कि अगर कोई बिहार का चौकीदार बैंक के सामने खड़ा मिले, उस बैंक में चोरी नहीं हो सकती। वहीं, पीएम मोदी पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा यह चौकीदार देश का नहीं बल्कि अनिल अंबानी की चौकीदारी करते हैं।

राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि क्या वह 2014 के चुनाव में चौकीदार के लिए वोट मांगने आए थे या फिर प्रधानमंत्री बनने के लिए?

दमकती त्वचा के लिए गर्मियों में करें ये उपाय, मिलेगी कील-मुंहासो से राहत

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश चौकीदार की सच्चाई अब लोग जानने लगे हैं । सच्चाई से चौकीदार घबराने लगे हैं। उन्हें आभास होने लगा है कि अब उनकी जगह जेल में होगी। जब भी राफेल सौदे की जांच होगी, तो देश के चौकीदार नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी जेल जाएंगे।

LIVE TV