
पटना । बिहार की एक नाबालिग लड़की का दो लोगों ने पहले अपहरण किया और उसे नेपाल ले गए। वहां उन दोनों ने दरिंदों ने उसके साथ 23 दिनों तक लगातार गैंगरेप किया। बिहार पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को नेपाल पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।
मामला बिहार के सुपौल का है। 4 अगस्त की शाम लड़की बाजार से घर जा रही थी। रास्ते में उसकी साइकिल खराब हो गई तो वो साइकिल लेकर पैदल ही जाने लगी।
बिहार की छात्रा के साथ नेपाल में गैंगरेप
इसी दौरान पीछे से आ रहे दोनों आरोपी लड़की को जबरन बाइक पर बैठाकर भाग गए। अपहरण के बाद आरोपी उसे सुपौल से नेपाल के इटहरी ले गए। वहां उसे 23 दिन तक एक रखकर गैंगरेप किया।
लड़की का अपहरण होने के बाद परिजनों ने केस दर्ज कराया था। सुपौल पुलिस को जांच के दौरान पता चला था कि दोनों आरोपी लड़की को लेकर नेपाल में रह रहे हैं। लड़की की बरामदगी के लिए सुपौल पुलिस ने नेपाल पुलिस से मदद मांगी।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के अरुण कुमार और वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी संतोष कुमार राम के रूप में की गई है।