‘पीएम मोदी की कश्मीर से ध्यान बांटने की कोशिश कामयाब नहीं होगी’

बिलावल भुट्टोइस्लामाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बलूचिस्तान पर दिए बयान पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने आज उनको निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बलूचिस्तान के बारे में बात करने से पहले कश्मीर में हो रहे अत्याचार की जवाबदेही लेनी चाहिए।

बिलावल भुट्टो का पीएम मोदी पर निशाना

पीएम मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर बलूचिस्तान और गिल्गिट-बाल्टिस्तान के बारे में दिए गए बयान पर एतराज जताते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्द बहुत ही गैर जिम्मेदाराना, भड़काऊपूर्ण और उत्तेजक हैं।

बिलावल ने कहा, “पीएम मोदी की कश्मीर से ध्यान बांटने की कोशिश कामयाब नहीं होगी”।

पाकिस्तान के मुख्य विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा, “मोदी को कश्मीर और भारत में कश्मीरियों, मुसलमानों और दलितों के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार के लिए पहले अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रति जवाबदेह होना चाहिए”।

उन्होंने कहा, “बलूचिस्तान लोकतांत्रिक पाकिस्तान का अभिन्न हिस्सा है और भारतीय प्रधानमंत्री को हमारे अंदरूनी मामलों में बोलने का अधिकार नहीं देतीं”।

LIVE TV