
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ ही केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी पूरे दमखम से सियासी समर में कूद गए हैं।
जहां वोटरों को खुद से जोड़ने के लिए कभी वह किसी शादी में बिन बुलाए बाराती बनकर पहुंच गए हैं। लेकिन कभी राज घराने के लोगों से मिले तो कभी सड़क किनारे चाय पीते दिखे हैं।
नोटबंदी के बाद 40 फीसदी कमीशन पर बदले गए नोट
जहां थरूर सोमवार को अपने चुनाव प्रचार के लिए केरल की राजधानी पहुंचे, जहां उनका दिन काफी व्यस्त रहा है। सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहने वाले थरूर ने सबसे पहले त्रावणकोर राज घराने की राजकुमारी गौरी पार्वती और गोरी लक्ष्मी बाई से मुलाकात की है।
इसके अलावा थरूर ने यहां सड़क किनारे चाय का भी लुत्फ लिया.शशि थरूर अपनी इस चहलकदमी में सोमवार रात एक विवाह समारोह में बिन बुलाए बाराती की तरह पहुंच गए हैं।
दरअसल उन्होंने ट्विटर पर इसकी एक तस्वीर भी शेयर की, जहां नवविवाहित दंपति भौंचक होकर उन्हें देख रहे हैं। वहीं थरूर ने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘चुनावी मौसम में कोई भी बचा नहीं हैं।
जहां शांति से खाना खाने की उम्मीद लगाए बैठे दूल्हा-दूल्हन भी नहीं बचे, जब उनका सांसद वोटर्स को साधने के लिए निकला हैं।
वहीं त्रावणकोर राजघराने के सदस्यों से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए थरूर ने लिखा, ‘उनके आवभगत से अभिभूत हूं और आगामी चुनावों के लिहाज से अहम मुद्दों पर अपने विचार उनसे साझा करके खुशी हुई हैं।
अपनी संस्कृति को लेकर सम्मान समाज के लिए बेहद जरूरी तत्व है। थरूर ने इसके अलावा सड़क किनारे चाय की चुस्की लेते हुए अपनी तस्वीर भी शेयर की, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया हैं।