अधिकारियों ने जनता को जागरूक करने के लिए शुरू की ये नई मुहीम, अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

रिपोर्ट- ऋतिक द्विवेदी

पीलीभीत। पीलीभीत 14 जून से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत सभी पेट्रोल पंप बालों को बताया गया कि बिना हेलमेट किसी भी वाइक चालक को पेट्रोल न दे ।आज इसी के चलते पीलीभीत के सभी आलाधिकारियों ने संयुक्त अभियान चलाया और शहर के गहोनिनियाँ चौराहे पर डी एम, एस पी, ए आर टी ओ  और पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया ।

जनता को जागरूक

जिसके चलते सभी अधिकारियों ने जनता को जागरूक करने के साथ-साथ बड़ी संख्या में बगैर हेलमेट बालों के चालान भी किये।नियम के अनुपालन में आम आदमी से लेकर, सरकारी कर्मचारीऔर मीडिया कर्मियों की भी वाइको  के भी चालान किये गाये। मुझे अपने परिवार की चिंता नहीं है इसलिए मैं हेल्मेट नहीं लगाता” लिखें स्टिकर्स को पीलीभीत के जिला अधिकारी और एसपी ने मोटरसाइकिलों पर चिपकाये ।

यह स्टिकर्स बिना हेल्मेट लगाए चला रहे बाइक के आगे चिपकाया गया ताकि लोगो को जागरूक किया जासके इतना ही नही  बिना हेल्मेट बाइक चला रहे पुलिस कर्मियों के भी स्टिकर्स लगाकर चालान काटा गया । सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगो को हेल्मेट लगाने के लिए जागरूक करने के लिए डीएम ने अनोखी पहल शुरू की ।

मेजर केतन शर्मा शहीद, सीएम ने की 25 लाख आर्थिक मदद की घोषणा

सड़क पर खड़े होकर बाइक के आगे स्टिकर्स लगाते यह पीलीभीत के जिला अधिकारी और एम पी है जो सड़क सुरक्षा सप्ताह में बिना हेल्मेट बाइक चला रहे लोगों को जागरूक करें ने में लगे हुए हैं जो लोग बिना हेल्मेट के बाइक चलाते हैं मिल रहे हैं उनकी बाइक के आगे एक स्टीकर चिपकाए जा रहा है।

जिस पर बड़े-बड़े शब्दों में साफ-साफ लिखा है कि मुझे अपने परिवार की चिंता नहीं है इसलिए मैं हेल्मेट नहीं लगाता इस स्लोगन के साथ स्टिकर्स को बाइक के आगे चिपकाया जा रहा है ताकि लोग यातायात के नियमों का पालन करें और बाइक चलाते वक्त हेल्मेट का प्रयोग करें जिलाधिकारी और एसपी पीलीभीत ने अपनी टीम के साथ सड़क पर उतर कर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया इतना ही नहीं उन्होंने अपने पुलिसकर्मियों के बीच बिना हेल्मेट गाड़ी चलाने पर पहले तो स्टीकर लगाया और फिर समन शुल्क बसूला जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और एसपी मनोज कुमार की इस मुहिम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है अब देखना यह होगा की यातायात के नियमों का पालन ना करने वाले लोग आगे कितना यातायात के नियमों का पालन करते हैं।

 

 

 

 

LIVE TV