मेजर केतन शर्मा शहीद, सीएम ने की 25 लाख आर्थिक मदद की घोषणा

रिपोर्टःलोकेश टण्डन
मेरठ। कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुकाबला करते हुए मेजर केेतन शर्मा शहीद हो गए । मेजर केतन शर्मा मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के श्रद्धा पुरी के रहने वाले थे। मेरठ में मेजर के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। चेतन शर्मा अपने मां-बाप की इकलौते बेटे थे ।

मेजर केतन शर्मा शहीद

मेरठ का यह वीर सपूत इस समय 19 आरआर में तैनात था। कश्मीर के अनंतनाग में कुछ आतंकी एक घर में घुस गए थे। इसी एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए मेजर केतन शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे । जहां दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

लेकिन जब तीसरे आतंकी की बारी आई तो दोनों तरफ से फायरिंग हुई और इसी फायरिंग के दौरान एक गोली मेजर केतन शर्मा को भी लग गई । आज दोपहर दुश्मनों से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए ।जिसके बाद शर्मा के घर पर परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लग गया। मौके पर जिले के आला अधिकारी और गणमान्य लोग भी पहुंचे।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

अनंतनाग में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को किया ढेर

आपको बता दें कि केतन शर्मा 2012 में लेफ्टिनेंट बने थे जिसके बाद वह मेजर बन गए। उनके परिवार में उनकी एक छोटी बहन है  केतन की शादी 6 साल पहले दिल्ली में हुई थी। उनकी पत्नी इरा और एक 4 साल की बेटी कायरा इस समय दिल्ली अपने मायके में हैं ।केतन शर्मा के पार्थिव शरीर को कल दोपहर 12:00 बजे मेरठ लाया जाएगा। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मेजर केतन शर्मा की शहादत की खबर सुनते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके परिवार की 25लाख मदद परिवार को एक नौकरी और उनके नाम से एक सड़क बनाने की घोषणा की है। वहीं हमारे संवादाता लोकेश टण्डन ने बातचीत की एसडीएम सदर से ।

 

 

 

 

 

 

LIVE TV