
बदायूं : मण्डलीय औषधि विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग जगहों पर छापे मारी की | इस दौरान उघैती थाना क्षेत्र के गांव सोहरा में छापामारी के दौरान बिना लाइसेंस के चलते हुए मेडिकल स्टोर पकड़ लिया | छापेमारी में लाखों कीमत की दवाइयां बरामद करते हुए टीम ने सील कर दिया |
औषधि निरीक्षक विभाग की मंडल की टीम में बरेली के औषधि निरीक्षक विवेक कुमार, उर्मिला वर्मा शाहजहांपुर के औषधि निरीक्षक देशबंधु एवं बदायूं औषधि निरीक्षक नवनीत यादव ने संयुक्त टीम के जिले के अलग-अलग जगहों पर मेडिकल स्टोर पर छापे मारी की |
इसी के तहत बिल्सी तहसील के गांव सोहरा में बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर पकड़ लिया मेडिकल पर नशीली एवं जीवन रक्षक दवाइयां बिना लाइसेंस के बिक्री की जा रही थी | टीम के द्वारा मेडिकल लाइसेंस के कागजात एवं दवाइयों के बिल मांगे गए तब मेडिकल संचालक गांव खंडवा निवासी रवि शंकर पुत्र किशनलाल कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका |
30 करोड़ की पकड़ी गयी चन्दन की लकड़ी, सिंगापुर होनी थी तस्करी !
जिसके बाद टीम ने मेडिकल में मौजूद लाखों कीमत की दवाइयों को जब्त करने के बाद सील करने की कार्यवाही कर दी | टीम की ओर से पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है |
मेडिकल टीम की इस कार्रवाई के बाद बिना लाइसेंस के संचालित कर रहे मेडिकल स्टोर वालों में हड़कंप मचा हुआ है | औषधि निरीक्षक बदायूं नवनीत कुमार यादव काफी दिनों से बदायूं जिले के सोहरा गांव में बिना लाइसेंस के मेडिकल संचालित होने की सूचना मिल रही थी |
सूचना के बाद 4 जिले के औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई | इस कार्यवाही में काफी मात्रा में दवाइयां बरामद हुई हैं |
मेडिकल स्टोर संचालक रवि शंकर पुत्र किशन पाल मौके पर लाइसेंस एवं दवाइयां कहां से खरीदी हैं | इसका बिल नहीं दिखा सका है | इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है | शेष अग्रिम कार्यवाही चलती रहेगी |