30 करोड़ की पकड़ी गयी चन्दन की लकड़ी, सिंगापुर होनी थी तस्करी !

नॉएडा : ग्रेटर नॉएडा थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित डिपो से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने भारी मात्रा में चंदन लकड़ी से भरा एक कंटेनर बरामद किया है |

मुखबिर की सूचना पर कंटेनर डिपो ने निजी यार्ड में लादकर सिंगापुर भेजने की तैयारी के समय ही कस्टम अधिकारिओं ने धर दबोचा लिया था| वही जांच में सामने आया है कि इस ट्रक में करीब 25 कुंटल चन्दन की लकड़ी भरी हुई थी |

जिसकी कीमत का अनुमान लगभग 30 करोड़ रुपए आंकी जा रही है | वहीं इस मामले में कस्टम अधिकारी कैमरे पर बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं | वहीं इसका ड्राइवर अधिकारिओं की गिरफ्त से फरार बताया जा रहा है | साथ इस विषय में अधिकारी और भी जाँच करने में जुटे हुए हैं |

 

30 लाख रूपए कीमत की पकड़ी गई हेरोइन, 2 आरोपियों को भी किया गया गिरफ्तार !  

 

आपको बता दें कि ये बेसकीमती चन्दन की लकड़ी जो आज ग्रेटर नॉएडा के कस्टम विभाग के अधिकारिओं ने मुखबिर की सूचना पर थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित डिपो से इस ट्रक से बरामद की है |

दरअसल, मुखबिर की सूचना पर इसकी तस्करी यहां से सिंगापुर के लिए की जा रही थी | जोकि अधिकारिओं ने धर दबोचा है |

वहीं फ़िलहाल ट्रक ड्राइवर अभी फरार है और अधिकारी इस जांच में जुटे हुए है कि इस लकड़ी की तस्करी करने वाला ठेकेदार कौन हैं | वही इस खेप से जुड़े कोई दस्तावेज अधिकारिओं को प्राप्त नहीं हुए हैं | वहीं शुरूआती जांच में सामने आया है कि इस बेश्कीमती 25 कुंटल लकड़ी की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए आंकी गई है |

 

LIVE TV