बिना गठबंधन के चुनावी मैदान में उतरेंगे अखिलेश यादव, किया ये दावा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच अखिलेश यादव ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी अगले साल उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव हार जाएगी क्योंकि लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी प्रमुख दलों के बजाय समान विचारधारा वाले छोटे दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी।

एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक, मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने कहा, बड़ी पार्टियों के साथ मेरा अनुभव अच्छा नहीं है, मैं उनके साथ कोई गठबंधन नहीं करूंगा। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा यूपी की 403 सीटों में से 300 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा की करारी हार हुई थी। 300 से ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।

LIVE TV