बिजली विभाग की लापरवाही से खेतों में लगी आग, किसान हुए बेबस! हुआ काफी नुकसान

प्रतापगढ़: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने। शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। इस समय गेंहू की फसल पक कर तैयार है किसान कटाई में जुटे हैं तो वहीं बढ़ते तापमान के चलते खेतों में आग लगने का सिलसिला जारी है।

बावजूद इसके फायर ब्रिगेड इस स्थित से निपटने को तैयार नजर नही आ रही है। आज सुबह से जिले के विभिन्न इलाकों से खेतो में आग लगने की सूचना मिली है। ताजा मामला है मानधाता कोतवाली के राम नगर गांव का |

जहां खेतों में आग लगने के चलते गांव में कोहराम मच गया। देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक किसानों की खून पसीने की कमाई से खड़ी की गई गेंहू की फसल बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ गई।

घात लगाये बैठे दबंग युवक ने एक पर किया जानलेवा हमला !

बताया जा रहा है कि खेत के बीच से गुजरी बिजली की लाइन के आपस मे टकराने से निकली चिंगारी ने गेंहू की खड़ी और कटी हुई फसल को शोलो में तब्दील कर दिया।

आग की लपटों को देख किसान जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने की नाकाम कोशिशों में जुट गए| वहीं ग्रामीण फायर ब्रिगेड को फोन करते रहे लेकिन फोन लगा ही नही। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया लेकिन इस बीच आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसल खाक हो चुकी थी।

LIVE TV