
REPORT- abhishek yadav
लखनऊ–राजस्व वसूली और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विद्युत विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया अभियान का जायजा विद्युत विभाग के चीफ ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर खुद लिया जिसमें राजधानी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चार हजार बिजली उपभोक्ताओं पर कार्रवाई का लक्ष्य रखा गया था जो बड़े बकायेदार थे।
अभियान के दौरान मौके पर बकायेदारों के घर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने उनके कनेक्शन काट कर मीटर भी उखाड़ लिया बिजली विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
आपको बता दें आज विद्युत विभाग ने राजस्व वसूली को लेकर राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र भर में बड़े बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया और इनके बिजली कनेक्शन भी काट दिए और कई लोगों के खिलाफ अनियमितता बरतने के आरोप में बिजली चोरी के मुकदमे भी दर्ज कराए गए अभियान और अधिकारियों की शक्ति से बकायेदारों में हड़कंप मचा रहा।
घूसखोर पटवारी का वीडियो वायरल, एसडीएम ने लिया मामले को संज्ञान
एक्सईएन और एसडीओ ने स्वयं अभियान को नेतृत्व कर मोर्चा संभाला और सड़क पर उतर कर टीम के साथ चेकिंग अभियान शुरू करते हुए कई बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जिसमें निजी अस्पताल सहित कई बड़े रसूखदार कार्रवाई की जद में आए जिनके कनेक्शन मौके पर काट दिए गए।
वहीं विद्युत विभाग की इस कार्रवाई का जायजा लेने गोसाईंगंज पहुंचे विद्युत चीफ मधुकर वर्मा ने लापरवाही को लेकर एसडीओ गोसाईंगंज को कड़ी फटकार लगाते हुए सभी बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा की सभी बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर पूरा बेवरा उन्हें नोट कराएं।