बिजनौर में दिनभर हुई बारिश से ज़िले की नदियां उफान पर, आने जाने के रास्ते हुए बंद

रिपोर्ट – महेंद्र सिंह/बिजनौर

बिजनौर पहाड़ो पर  दिनभर हुई बारिश से ज़िले की नदियां उफान पर आ गयीं हैं। पुलिस ने रास्ता किया बंद नादियों के किनारे पर स्कूली बच्चे औऱ लोग फंसे हैं।

दरअसल ज़िला बिजनौर उत्तराखण्ड से लगा हुआ ज़िला है और यंहा आने वाली नदिया भी पहाड़ी से आ रही है इसकी के चलते पहाड़ो पर और ज़िले में हुई बारिश से ज़िले की कई नदिया उफान पर है.

नदियाँ उफान पर

इसी में मण्डवाली थानां क्षेत्र में पड़ने वाली कोटावाली,और टांडे वाली  नदी अचानक उफान पर आ गई.

जिससे दर्जनों बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रहे थे बच्चे अचानक नदियों मे आया उफान से नदी किनारे फंस गए है.

बिगड़े रिश्ते सुधारने को राहुल पहुंचेंगे अमेठी, करेंगे हार की समीक्षा
छोटे छोटे बच्चे भूख प्यास से बिल बिला रहे है बच्चे को राहगीरों ने खाने के लिए बिस्किट और समौसे  दिये और घन्टो बाद ट्रैक्टर ट्राली से बच्चों को नदी पार कराई।

LIVE TV