
रिपोर्ट- महेंद्र सिंह/बिजनौर
बिजनौर के चांदपुर में किसान सुभाष की भैंस छत पर चढ़ गई जिससे उतारने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा होना पड़ा और कई घंटे का रेस्क्यू के बाद छत पर चढ़ी भैंस को रस्सियों के सहारे रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया इस दौरान पूरा गांव तमाशबीन भी बना रहा।
बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव बसंतपुर के रहने वाले किसान सुभाष की भैंस घर के आंगन में बंधी हुई थी अचानक भैंस खुलकर जीने के रास्ते छत पर चढ़ गई.
जब घर के लोगों को पता लगा कि वह छत पर चल गई तो पहले भैंस को जीने के रास्ते वापस लाने का प्रयास किया लेकिन जीना नीचे की ओर होने के चलते भैंस उसमें वापस होने को तैयार नहीं करीब 1 घंटे भैंस को जीने के रास्ते उतारने में लगे रहे लेकिन भैंस नहीं उतरी.
उत्तर प्रदेश में नही थम रहे अपराध , योगी के आने से किशोरी की अर्धनग्न मिली लाश…
उसके बाद जब गांव के लोगों को भैंस के छत पर चढ़ने का पता लगा तो वह किसान सुभाष के घर में इकट्ठा हो गए और घंटों की मेहनत के बाद तय किया गया कि भैंस को रस्सियों से बांधकर छत से नीचे लटका कर उसका रेस्क्यू कर नीचे उतारा जाए बाद में गांव के कई घरों से रस्सियों को इकट्ठा किया गया.
बड़ी संख्या में लोग छत पर चढ़े और भैंस को रस्सी से बांधकर भी छत से नीचे उतारा इससे भैंस सही सलामत आंगन में उतर गई इस भैंस को छत से उतारने में 2 से 3 घंटे लगे इस दौरान गांव के लोगों की भीड़ भी वहां तमाशबीन बनी रही।