बिग बॉस 14 में दोबारा घर वापसी करेंगी सारा गुरपाल

टेलीविजन के बहुत चर्चित रियलटी शो बिग बॉस 14 के घर से पहला सदस्य बाहर हो चुका है। प्रसारित हुए एपिसोड में सोमवार को दिखाया गया कि सारा गुरपाल को घर से बेघर होना पड़ा। बिग बॉस के इस फैसले से कई लोग नाराज हैं। लोगों को कहना है कि सारा बेहतरीन खिलाड़ी थीं लेकिन फिर भी उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है। अब खबर है कि सारा दोबारा घर के अंदर दाखिल हो सकती हैं। वही फैंस को बिग बॉस ने सोशल मीडिया पर बताया है कि सारा गुरपाल कुछ ही दिनों में घर के अंदर वापसी करेंगी। इस खबर को जानकर सारा के फैंस काफी उत्साहित हैं।


इससे पहले सोशल मीडिया पर ये खबर भी फैली थी कि मेकर्स को सारा के एक ‘झूठ’ से नाराजगी थी और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। ‘बिग बॉस’ में आने के बाद सारा के बारे में खबरें आईं कि वो शादीशुदा हैं और उन्होंने इस बात को सबसे छिपा कर रखा। पंजाबी गायक तुषार कुमार ने दावा किया कि सारा गुरपाल सिंगल नहीं हैं। उन्होंने अपना मैरिज सर्टिफिकेज जारी करते हुए ये कहा कि साल 2014 में उन्होंने सारा से शादी की थी। सारा का असली नाम रचना देवी है और प्रसिद्धि पाने की वजह से वो शादी तोड़ दी थी।

LIVE TV