बिग बॉस-12 विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम पति-ननद के साथ पहुंचीं अजमेर शरीफ
टीवी रियल्टी शो बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ अजमेर शरीफ परिवार संग चादर चढ़ाने पहुचीं. दीपिका के साथ उनके पति एक्टर शोएब इब्राहिम और ननद सबा नजर आए. दीपिका ने बिग बॉस के घर में ही यह बात एक कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान कही थी कि शो खत्म होने के बाद वो जल्द से जल्द अजमेर शरीफ मत्था टेकने जाएंगी. दीपिका ने अपने वादे के मुताबिक सोमवार को दरगाह पहुंचीं.
दीपिका ने अजमेर की दरगाह जाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. इस तस्वीर में उन्होंने लिखा, धन्यवाद आपने हमें जो कुछ भी दिया. दीपिका के पति शोएब ने भी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, इरादे रोज बनते हैं और बनकर टूट जाते हैं. वही अजमेर आते हैं जिन्हें ख्वाजा साहब बुलाते हैं.
दीपिका तस्वीर में सफेद रंग के सलवार-सूट और नीले दुपट्टे में नजर आईं. उनके साथ शोएब ने भी ब्लू जींस और सफेद शर्ट पहनी हुई थी. शोएब ने दरगाह जाने के लिए खासतौर से सिर पर साफा बांधा हुआ था.
Video : कुंभ नगरी में योगी कैबिनेट : हिन्दुत्व का एजेडा साधेगी योगी सरकार !…
बता दें दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टीवी शो ससुराल सिमर का शो के बाद घर-घर में पहचान बनाई थी. इस शो के बाद दीपिका बिग बॉस 12 में शामिल हुईं और विजेता बनकर बाहर आईं. बिग बॉस 12 के घर में दीपिका और श्रीसंत की भाई-बहन की जोड़ी को फैंस ने खूब प्यार दिया.