‘बिग बॉस 12’ की विजेता हुई दीपिका कक्कड़, श्रीसंत और दीपक ठाकुर अंत तक पहुचें
मुंबई.टीवी शो ‘बिग बॉस 12’ दीपिका कक्कड़ ने जीता लिया हैं. 15 हफ्तों तक चले बिग बॉस 12 के ग्रैंड फिनाले में क्रिकेटर एस. श्रीसंत को कड़ी टक्कर देते हुए दीपिका कक्कड़ विजेता बनीं। शो के फिनाले में पांच कंटेस्टेंट रह गए थे। इसमें सबसे पहले करणवीर बोहरा और रोमिल चौधरी एलिमिनेट हो गए थे। टॉप 3 की रेस में दीपिका कक्कड़, श्रीसंथ और दीपक ठाकुर पहुंचे।
बिग बॉस 12 के टॉप 3 में दीपिका, श्रीसंत और दीपक ठाकुर पहुंचे। तभी सलमान खान ने तीनों कंटेस्टेंट को मौका दिया कि वो पैसों से भरा ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर हो सकते हैं। इस ब्रीफकेस में अब तक की सबसे बड़ी एग्जिट राशि 20 लाख रुपये थे। आखिरकार दीपक ठाकुर ने बटन दबा दिया और 20 लाख रुपए लेकर बाहर जाना स्वीकार किया। बाद में सलमान ने बताया कि दीपक को सबसे कम वोट मिले हैं ऐसे में उनका फैसला सही था।
2019 में शनि की साढ़ेसाती करेगी इन राशियों की ऐसी तैसी, कहीं आप भी तो नहीं हैं शामिल…