बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ करेंगे उनसे बात जो करेगा उनसे बात, बताया कैसे करते हैं घर पर टाइम पास

‘बिग बॉस 13’ के विजेता सिद्धार्थ शक्ला एक बार फ़िर सुर्खियों में आ गए हैं. बिग बॉस के घर में रहते वक्त उनकी शहनाज़ के साथ दोस्ती और आसिम के साथ लड़ाई ने उनको दर्शकों के बीच अलग ही पहचान दिलाई. वैसे तो बाकी कंटेस्टेंट्स भी इस वक्त किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में है. सिद्धार्थ ने इंटरव्यू में बताया कि वो अब किसी कंटेस्टेंट से बिल्कुल भी मिलना नहीं चाहते।

big boss

आपको बता दें, ‘बिग बॉस’ में सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे अच्छी दोस्ती शहनाज के साथ थी। दोनों एक साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते थे। शो खत्म होने के बाद सिद्धार्थ शहनाज के शो मुझसे शादी करोगे में भी आए थे। शो में सिद्धार्थ को देखते ही शहनाज ने उन्हें गले लगा लिया था। इसके बाद सिद्धार्थ शहनाज की तारीफें करने लगे थे। सिद्धार्थ ने कहा था कि- ‘इनके अंदर एक क्वालिटी बहुत अच्छी है जो मुझे लगता है कि हर किसी के अंदर होनी चाहिए। हम लोगों का घर में कई बार झगड़ा हुआ लेकिन दिन खत्म होते होते हम लोगों का झगड़ा खत्म हो गया और अगले दिन नई शुरुआत की।’
सिद्धार्थ की ये बातें सुनकर शहनाज खुश हो गई थी। उन्होंने सबके सामने सिद्धार्थ से कहा था- ‘तू ही अब शादी कर ले इतनी तारीफ कर रहा है तो।’ जवाब में सिद्धार्थ ने कहा था- ‘अभी देखते हैं, पहले तुम यहां देख लो।’ सिद्धार्थ लगातार सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं आए दिन वह अपने प्रशंसकों के लिए तस्वीरें साझा करते रहते हैं।
LIVE TV