बिग बॉस के बाद अब आसिम नज़र आने वाले हैं बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के साथ, सोशल मीडिया पर हुई पुष्टि
बिग बॉस के घर से खूब सुर्खियां बटोरने के बाद अब आसिम रियाज़ एक बार फ़िर चर्चा में आ गए हैं. शो से निकलने के बाद आसिम को कई ऑफ़र्स के साथ जोड़ा गया. लेकिन अब बात सामने आई है कि आसिम बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे. जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर असीम के साथ एक बूमरैंग वीडियो शेयर करते हुए इस खबर की पुष्टि की है. आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सामने आई जानकारी के अनुसार, ‘यह एक फोक सॉन्ग (लोक गीत) होगा जिसे नेहा कक्कड़ गाएंगी वहीं राधिका रॉय और विनय सप्रू इसे डायरेक्ट करेंगे। यह एक पारंपरिक लोक गीत है जिसे संगीतकार तनिष्क बागची ने आधुनिक रूप दिया है। इस गाने की शूटिंग मुंबई में होगी। वहीं भूषण कुमार इसे प्रोड्यूस करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछली दफा जैकलीन साल 2016 में म्यूजिक वीडियो ‘जीएफ बीएफ’ में नजर आई थी। अब करीब चार साल बाद फिर एक बार म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी। यह गाना 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की शूट पर पड़ा कोरोना वायरस का ग्रहण, फ़ैन्स को करना पड़ेगा इंतजार
गाने से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए जैकलीन ने कहा, ‘यह एक पेपी ट्रैक में बदल गया है जिसके माध्यम से हम एक आकर्षक कहानी सुनाएंगे। कोरियोग्राफर शबीना खान ने मुझे कुछ देसी स्टेप्स और पारंपरिक मूव्स दिए हैं इसके साथ ही यह आधुनिक भी होगा।’ जैकलीन के अनुसार यह गीत उनके कम्फर्ट जोन से थोड़ा बाहर है जिसके लिए वह भरपूर मेहनत कर रही हैं।
जैकलीन ने आगे कहा, ‘शबीना मेरे मूव्स और भावों को बेहतर करने में मदद कर रही हैं। हम हर बारीकियों को सही तरीके से हासिल करने के लिए लगन से अभ्यास कर रहे हैं। मैं पहली बार आसिम के साथ काम करने को लेकर भी उत्सुक हूं।’