‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की शूट पर पड़ा कोरोना वायरस का ग्रहण, फ़ैन्स को करना पड़ेगा इंतजार

चीन से आया खतरनाक वायरस कोरोना हर जगह फैलता दिख रहा है. अब इसकी चपेट में हॉलीवुड भी आता दिख रहा है. दुनिया की सबसे पॉपुलर सीरीज़ मिशन इम्पॉसिबल पर भी इसका असर दिखाई दिया. कोरोना वायरस की वजह से कई फ़िल्मों के शूट्स में असर नज़र आया.

MI

दरअसल, मिशन इम्पॉसिबल 7 का शूट इटली में जारी था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिल्म के शूट को तीन हफ्ते के लिए रोक दिया गया है।  मिशन इम्पॉसिबल 7 की शूटिंग रोकने के बारे में प्रोडक्शन हाउस पैरामाउंट ने बयान जारी किया है। पैरामाउंट ने अपने बयान में कहा, ‘हमारे कलाकरों और क्रू वालों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।’

दिल्ली हिंसा: आज फिर होगी दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई, मरने वालों की संख्या 34 हुई

रिपोर्ट के मुताबिक पैरामाउंट ने आगे अपने बयान में कहा, ‘कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने लोगों के इकट्ठे होने पर रोक लगाई हुई है। इस वजह से हमने प्रोडक्शन के तीन हफ्तों के प्लान को रोक दिया है।’ फिल्म का शूट रुकने से ये बात तो साफ है कि इसका असर फिल्म की रिलीजिंग डेट पर पड़ेगा और फिल्म के फैंस का इंतजार बढ़ सकता है।

 

बात फिल्म मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की करें तो फिल्म में टॉम क्रूज का मुख्य किरदार है। फिल्म में टॉम, एमआईएफ एजेंट इथन हंट का किरदार निभाते हैं। वहीं याद दिला दें कि मिशन इम्पॉसिबल 7 से पहले जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ पर भी कोरोना वायरस का असर पड़ चुका है।

 

गौरतलब है कि डेनियल क्रेग स्टारर फिल्म जेम्स बॉन्ड नो टाइम टू डाई का चीन में होने वाला प्रीमियर रद्द कर दिया गया था। चीन में कोरोना वायरस को लेकर एक जगह पर अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी थी। जिसके चलते ‘नो टाइम टू डाई’ के प्रीमियर को रोकना पड़ा।

LIVE TV