बाहुबली-2 पर ग्रहण, सेंसर बोर्ड ने काटा वो सीन जिसमें थी कटप्पा के बाहुबली को मारने की जानकारी

सेंसर बोर्डमुम्‍बई। बाहुबली-2 द कन्‍क्‍लूजन फिल्‍म का सभी को बेसब्री से इंतजार है। सिनेमा घरों में पहुँचने से पहले सेंसर बोर्ड ने उसकी राह में रोड़ा अटका दिया है। जिस सवाल का जबाब पाने का सभी बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। उसका फिर इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा हो सकता है कि आपको अब 28 अप्रैल यह न पता चले की कटप्पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा।

सेंसर बोर्ड ने डायरेक्टर राजा मौली से फिल्म से वह दृश्य हटाने का निर्देश दिया है, जिसमें कटप्पा बाहुबली को मारते हुए नजर आता है। सेंसर बोर्ड के अनुसार यह मामला राष्ट्रीय भावनाओं को आहत करने का है। खबर मिली है कि बाहुबली के मरने के पीछे का कारण कुछ ऐसा है, जिससे देश में दंगे भड़क सकते हैं।

बोर्ड ने फिल्म को देखने के बाद कहा कि सारा देश फिल्म के पहले पार्ट में पैदा हुई गुत्थी के सुलझने का इन्तजार कर रहा है, ऐसे में उस रहस्यमयी घटना का जो कारण बताया गया है वह आपत्तिजनक व संवेदनशील है और अगर कहानी में बदलाव नहीं किया गया तो फिल्म के प्रदर्शन को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

इस मामले में निर्देशक और सेंसर बोर्ड के बीच विवाद पैदा हो गया है। डायरेक्टर के अनुसार जब सेंसर बोर्ड ने पहली बार फिल्म देखी थी तो इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी। अब रिलीज डेट करीब आने पर सवाल उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा फिल्म तय समय पर रिलीज होकर रहेगी। चाहे उन्हें इसके लिए सुप्रीम कोर्ट क्यों ना जाना पड़े।

शायद कोई नहीं चाहेगा कि बाहुबली की रिलीज डेट बाधित हो। आप भी नहीं चाहते होंगे… इसलिए आप परेशान न हों यह खबर 1 अप्रैल को बेवकूफ बनाने के लिए फैलाई गई है जिसे हम भी आपके सामने पेश करने की गुस्‍ताखी कर रहे हैं।

LIVE TV