सिर चढ़कर बोल रहा बाहुबली का जादू, स्टीकर्स की रिकॉर्ड तोड़ डाउनलोडिंग

बाहुबली फिल्म स्टीकर्सनई दिल्ली। फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि उसके मैंसेंजर एप पर एनिमेटेड बाहुबली फिल्म स्टीकर्स की डाउनलोड संख्या केवल सात दिनों में 1.34 करोड़ पर पहुंच चुकी है, जबकि बाहुबली के फेसबुक पेज पर एक करोड़ से अधिक गतिविधियां दर्ज हुईं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 23 मई से स्टोर पर डाउनलोड हो रहे स्टीकर्स में बाहुबली, कटप्पा और अन्य चरित्र शामिल हैं।

यह भी पढ़े : भारत ने किया पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परिक्षण, परमाणु आयुध ले जाने में है सक्षम

एप पर अधिक उत्सुकता बढ़ाने के लिए फेसबुक पर मार्केटिंग कैंपेन द्वारा हैशटैगडब्ल्यूकेकेबी (वाय कटप्पा किल्ड बाहुबली) को डिजाइन किया गया था।

यह भी पढ़े : मोदी के रूस दौरे से पाक और चीन को हाई वोल्‍टेज झटका लगना तय, डील में मिला तबाही का हथियार

फेसबुक ने कहा कि फिल्म के मार्केटिंग अभियान के दौरान बाहुबली के एफबी पेज पर इससे संबंधित गतिविधि में सात बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह वृद्धि नवंबर-दिसंबर 2016 में 10 लाख से जनवरी-मई 2017 के बीच बढ़कर 15 लाख दर्ज की गई।

यह भी पढ़े : भारत ने किया पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परिक्षण, परमाणु आयुध ले जाने में है सक्षम

LIVE TV