
REPORT- सतीश कुमार कश्यप/बाराबंकी
यूपी के बाराबंकी जिले में पुलिस द्वारा आयोजित बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों और जिले के एएसपी आर एस गौतम के सामने 11वी में पढ़ने वाली छात्रा मुनीबा किदवई बोली, अगर आरोपी की शिकायत करने पर उन्नाव की तरह एक्सीडेंट करवा दिया गया.
तो.छात्रा के सवाल पर वहां आए एएसपी आरएस गौतम भी संशय में पड़ गए. उस छात्रा के सवाल का वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.
ये कार्यक्रम जिले के आनंद भवन स्कूल में चल रहा था मुनीबा किदवई कोतवाली नगर स्थित बंकी कस्बे में रहती हैं और आज वो स्कूल नही आई है मुनीबा के घर वाले और मुनीबा मीडिया के सामने आने से सब बच रहे है.
मुनीबा किदवई के बयान के बाद अब तमाम सवाल पुलिस विभाग और कानून ब्यवस्था पर खड़े हो रहे है की उन्नाव की घटना से कही न कही महिलाओं और लड़कियों का मनोबल गिर रहा हैं.
उन्नाव केस को लेकर सडकों पर उतरे काशी के लोग, उठाई कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी देने की मांग
वही तमाम मुनीबा की ऐसी सहेलियां भी निकल कर सामने आई जो खुद को मजबूत करने के साथ ही कानून का सही से पालन करवाने की सलाह दे रही हैं.
छात्रावो का कहना है की सत्ता में अपनी अच्छी पकड़ और पैसे के बल पर लोग कानून भी खरीद लेते हैं छात्राएं उन्नाव की घटना को लेकर ये सवाल खड़े कर रही थी.