बालाजी मंदिर के महंत अर्जुनदास की गोली मारकर हत्या, ड्राईवर भी हुआ घायल

REPORT:-VINOD KUMAR/CHITRAKOOT

महंती के विवाद को लेकर बालाजी मंदिर के महंत अर्जुनदास की गोली मार की गई हत्या। महन्त का ड्राइवर भी हुआ घायल। महन्त की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल। सदर कोतवाली कर्वी क्षेत्र के सीतापुर चौकी इलाके का मामला। एसपी ने किया घटना स्थल का मुआयना। एक नामजद समेत तीन के खिकाफ दर्ज किया गया मुकदमा पुलिस ने एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार।

महंत की हत्या

कल देर रात सीतापुर चित्रकूट में स्थित बाला जी मन्दिर के महंत को दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने मन्दिर परिसर में गोली मार कर फरार हो गए थे। घायल महन्त अर्जुनदास और उसके ड्राइवर को जिला अस्पताल लाया गया जहां महन्त को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया था और ड्राइवर को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। एसपी अंकित मित्तल और डीएम शेषमणि त्रिपाठी जिला अस्पताल पहुचकर घटना का मुआयना भी किया ।

एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने महन्त अर्जुनदास की गोली मारकर हत्या कर दिया है। हमने घटना स्थल का भी निरीक्षण कर लिया है । बताया जा रहा है मन्दिर की महंती को लेकर विवाद चल रहा है । परिजनों ने एक नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और पूंछताछ की जा रही है शेष अन्य की गिरफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे है।

एवीजे हाइट्स के निवासियों के साथ गार्ड ने की मारपीट, पीड़ितों ने दर्ज कराया मुकदमा

चित्रकूट जिले की पुलिस अपराधों में नियंत्रण नही कर पा रही है। एक बाद एक ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर अपराधियो ने पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। मंहत अर्जुनदास की हत्या के पहले बीती एक जनवरी को मानिकपुर के रानीपुर में एक ग्रामीण अंतिम लाल कुशवाहा की अपहरण के बाद बदमासो ने हत्या कर दी थी,उसके बाद राजापुर थाना क्षेत्र के लमियारी में एक वृद्ध की हत्या और सपा नेता भरत दिवाकर द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर शव बरुआ डैम में ठिकाने लगाते वक्त खुद की डूब जाने की घटना। हालांकि अभी तक सपा नेता का शव बरामद नही किया जा सका है जबकि पत्नी नमिता का शव बरामद किया जा चुका है।

LIVE TV