बारिश ने प्रशासन के दावों की खोली पोल, शहर और सरकारी दफ्तर हुए पानी-पानी

रिपोर्ट – सतीश कुमार कश्यप बाराबंकी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुई रात से मूसलाधार बारिश ने जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद के दावो की पोल खोल दी हैं , शहर में जगह जगह जल भराव की समस्या ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी जब नालों और नालियों का गंदा बरसात का पानी जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से लेकर तमाम सरकारी दफ्तरों में भर गया।

मूसलाधार बारिश से शहर का जमुरिया नाला अपने उफान पर पहुँच गया जिसका गन्दा पानी आस पास बसे लोगों के घरों में घुस गया जिसके चलते लोग अपने घरों से निकलने में परेशानी उठा रहे हैं

बाराबंकी में रात से हुई मूसलाधार बारिश ने नगर पालिका परिषद के सारे दावों की पोल खोल दी हैं शहर की जोक पड़ी नालियों की वजह से नालियों का गंदा पानी सड़को के ऊपर से बहना शुरू हो गया , बरसात के पानी न सिर्फ शहर वाशियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं बल्कि जिले के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से लेकर बाढ़ कार्य खण्ड सहायक अभियंता द्वित्तीय कार्यालय , जिला पूर्ति कार्यालय , पशु विभाग से लेकर पुलिस लाइन कालोनी , पुलिस लाइन स्थिति चिल्ड्रेन पार्क , जिला हास्पिटल ट्रामा सेंटर परिसर , जीजीआईसी आडीटोरियम मैदान के अलावा शहर के राजकीय इंटर कालेज मैदान सहित तमाम सरकारी कार्यालय पानी पानी हो गए लोगों की बढ़ती मुश्किलें भले ही जस का तस हो।

दंगों के मुकदमों को वापस लेने के लिए शासन ने दिए आदेश…

लेकिन निरंकुश हो चुका नगर पालिका अब भी कोई सुधार करने वाला नही हैं योगी सरकार ने भले ही सभी जिम्मेदार अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए 9 से 11 समय निर्धारित कर दिया हो लेकिन नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार उनके आदेश को चुनौती देते नजर आते हैं ये आज 9 बजे की तसवीरें हैं जहां इयो नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी गायब है साथ ही दफ्तरों में अभी भी ताले लटक रहे हैं ।

LIVE TV