बारिश में बचाव कार्यों की समीक्षा करने गए योगी के मंत्री ने पीड़ित क्षेत्र में कदम भी नहीं रखा

रिपोर्ट- मिथिलेश द्विवेदी

भदोही। सूबे के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश यादव बारिश के बीच बचाव कार्यों की समीक्षा करने भदोही पहुंचे। इस दौरान नगर विकास राज्यमंत्री का नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अशोक जायसवाल के आवास पर चांदी का गदा भेंटकर सम्मानित किया गया। भदोही नगर में एक सप्ताह से अधिक समय से जलमग्न स्टेशन रोड, एमबीएस अस्पताल समेत तमाम कालीन कारखानों व प्रतिष्ठानों की सुधि लेने की बजाए सीधे ज्ञानपुर पहुंचे।

गिरीश यादव

राज्यमंत्री ने कहा कि जल निकासी और सफाई के लिए सभी जिलाधिकारियों और ईओ को निर्देशित किया जा चुका है। बड़ी बात तो यह रही कि जिस एमबीएस अस्पताल में घुटनों तक पानी के बीच मरीज फजीहत झेल रहे थे, राज्यमंत्री ने वहां की सुधि लेना तक मुनासिब नहीं समझा।

गलीचों के शहर भदोही में नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव ने कहा है कि सफाई और जल निकासी की व्यवस्था के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश जिलाधिकारियों और ईओ को दिए गए हैं। नगरीय विकास की दिशा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। साथ ही भदोही के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रयास होगा कि भदोही ही नहीं बल्कि प्रदेश के हर एक शहर को उस मुकाम पर पहुंचाया जाएगा जिसकी हकदार वहां की जनता को है।

यह भी पढ़े: योगी करने जा रहे पांचवी बार ऐसी जगह का दौरा जहां के नाम से कांपते थे बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ

भाजपा सरकार वादे पर नहीं काम करने पर विश्वास रखती है। भदोही की समस्याओं के विषय में कहा इस बारिश में जो समस्याएं आ रही हैं, उसे अगली बारिश में हर तरीके से समाप्त करने का प्रयास होगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक, ब्रह्मदेव मिश्र समेत कई हस्तियां मौजूद रही।

LIVE TV