बाराबंकी में 35 लाख की अवैध शराब के साथ 6 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार 

रिपोर्ट – सतीश कुमार कश्यप/ बाराबंकी 

बाराबंकी जिले में भले ही पिछले दिनों हुई जहरीली शराब कांड ने पूरे उत्तर प्रदेश को हिला कर रख दिया था. जिसमे बेकसूर लोगो की सरकारी ठेके से ख़रीदी गयी शराब से जान चली गयी और दर्जनों परिवार आज बेसहारा हो गए .

लेकिन बाराबंकी जिले में शराब माफियाओं पर कोई डर पैदा नही हुआ. एक बार फिर नकली शराब के गोरख धंधे को बाराबंकी पुलिस ने बेनकाब कर भारी मात्रा में शराब पकड़ी गयी हैं.

अवैध शराब

कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 06 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर  35 लाख कीमती की जिसमें 70 बोतल अवैध अग्रेजी शराब, 9600 लीटर अवैध कच्ची शराब (48000 बोतल) से लदा कंटेनर व कार सहित 01 बोरी यूरिया व 200 रैपर बरामद बरामद किए हैं.

घाघरा नदी के तांडव से सब कुछ खत्म पक्के मकान घाघरा नदी में लटके, भूख प्यास से तड़प रहे बच्चे

एसपी अकास तोमर ने बताया शराब तस्करी का मुख्य आरोपी एवं तस्कर रूपेश जैसवाल उर्फ बच्चा व उसके सहयोगी विश्नाथ प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सहित 6 आरोपियों को जेल भेज दिया हैं.

पुलिस का कहना है गैंगेस्टर की कार्यवाही के साथ इनकी सम्पति भी सीज की जाएगी बाकी अभी भी जो इस कार्य मे संलिप्त हैं उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

LIVE TV