योगी सरकार का फैसला, बाराबंकी के 194 गांवों के लिए शुरू होगी बस सेवा

योगी सरकारलखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का गांव-गांव बस सेवा शुरू किए जाने का निर्देश रंग लाता दिख रहा है। इसी क्रम में जिले में 9 नए रूटों का चयन कर सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। सर्वे कर रिपोर्ट आरएम कार्यालय लखनऊ भेजकर टेंडर जारी किए जाने की मांग भी कर दी गई है।

खास बात यह कि चयनित इन रूटों पर लगभग साढ़े तीन लाख यात्रियों को बस सेवा प्रदान की जाएगी। इसके लिए टेंडर जारी कर इच्छुक वाहन स्वामियों से आवेदन लिया जाएगा। काफी तेजी से विभाग इस तैयारी में जुटा है। जिले में 9 नई रूटों पर बसें दौड़ाने की पूरी तैयारी परिवहन निगम द्वारा की जा चुकी है। सभी नौ रूटों पर कुल 194 गांव कस्बे के तीन लाख 61 हजार यात्रियों को इस सुविधा से जोड़ा जाएगा।

जानकारी के अनुसार, रूट एक सिद्घौर से मऊगोरपुर जिसकी दूरी 9 किलोमीटर है इस पर रायपुर, कनवापुर, सुसवाई, राजेपुर, पोरथिया, मऊ, कन्हाईपुर, उमरापुर, गोरपुर, सरैया, सिद्घौर व तहसील रामसनेहीघाट। रूट दो जैदपुर, बीबीपुर बाया कोठी दूरी 11 किमी. इस पर रसूलपुर, बरेहटा, दौलतपुर, शिवाला, बीबीपुर, उस्मानपुर, नौबस्ता, कोठी, अब्दुलापुर, मचैची, इसरौली, तेजवापुर, चिमरा, माइपुर, सोहावां, हरख। रूट तीन बाराबंकी बाया बरौली दूरी 13 किमी. इस पर गणेनशपुर, कुरौली, असेनी, बीजेमऊ, करखा, दारापुर, मानपुर, मौथरी, सराह, भिखारी पुरवा, भिटौली, गढ़ी, तेतेपुर, निरहैया, जफरपुर, लल्लूखेड़ा, सरायबुधेड़ी, कमरपुर, देवियापुर, सेहलिया, अख्तियारपुर, तीरगांव, भोजपुर, मेहमानी, जाटापुर, सिकंदरपुर, नादिलपुर, बरौली।

रूट चार बजहगनी बाया धन्नातीर्थ दूरी सात किमी. इस पर धन्नागतीर्थ, बिसुनाखेर, आइमा, महमूदपुर, शोभानगर, दलेरनगर, धरौली, अहमदनगर, बेरिया, बबुरिहा, बजरंग गढ, बैसुआ, पचासा, उमरिया, ढकौली, दरेलनगर, धरौली, निंदूरा।

रूट पांच रामनगर, महादेवा बाया भिटौली दूरी 19 किमी. इस पर सरसवां, निजामुद्दीन, गौरहा, मझौली, परसपुर, रतनपुर, केसरीपुर, गोबरहा, दमनी, गोसाइनपुरवा, ततेहरा, बंजरिया, लगटहा, माइनतकिया, भरसवां, मचना, मोराई, लोधन, गजबपुर, अमीनपुर, कुंहारा, नरेंद्रपुर। रूट छह रामनगर सूरतगंज दूरी 16

किमी.कीरतपुर, अमोली, अपोहरा, धौराचिता, हथहा, कुटलुपुर, मुकैली, कुंडीलवा, बीकेपुर, पिपरी,मल्लापुर, बंजरिया, निजामुद्दीनपुर, लोधन,मसौली, मचना, दमनी, भरसवा, अमराई, मचैचा, मंसूरी।

रूट सात कुतुलुपुर बाया मझगवां दूरी 6 किमी इस पर ईशेपुर, जगदीशपुर, बसारा, होली, बरौली, खलीनगर, दौलतपुर,इज्जतपुर, देवखरिया, पैगवा, धमसड़, पकरियापुर, हसनपुर टांड़ा, बाजिदपुर, रजौली, बछरामऊ, गंगौली, हजरतपुर।

रूट आठ कैसरगंज बाया कोटवा सड़क दूरी 17 किमी. बसंतपुर, सेमरावां, उरई, सिद्घौ, बसडिहा, भेरिया, बीरापुरवा, बलतपुरवा, टिकैतनपुरवा, गहा, अरूई, उटिका, मंसूरपुरवा, मोपुर, सुसवाई, पूरेटूला, बेलसड़ी, सनौरी, ईश्वरीगज, चोरपुरवा, रहरिया, लालूपुर, लालगंज।

रूट 9 हैदरगढ़ भिटरिया बाया टिकैतनगर दूरी 30 किमी। इस पर ग्योरहा, बनगवां, सराही, मीननगर, अहिमा, बीरापुर, खत्रीपुर, दरियाबाद गांव, दरियापुर स्टे, कुर्मियान, खुकरपुरवा, मुरारपुर, तासीपुर, घटौली, भिररिया, बाजपुर आदि गांव शामिल किए गए हैं।

LIVE TV