चौंकाने वाला है ‘बलात्कारी बाबा’ का नया सच, कई दिन पहले ही चुन लेता था शिकार
नई दिल्ली। बलात्कार के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे बैठे गुरमीत राम रहीम को लेकर लगातार नए-नए सनसनीखेज खुलासे सामने आ रहे है। इसी कड़ी में एक ताजा मामले ने सबको हैरान कर दिया है। डेरा प्रमुख की शिष्या रही पूर्व साध्वी ने ऐसा खुलासा किया है उसको जानकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
यह भी पढ़ें:- बलात्कारी बाबा की बिगड़ी तबियत, डॉक्टरों ने किया बड़ा खुलासा, हकीकत जानकार उड़ जाएंगे होश
साध्वी पंजाब की रहने वाली है और वह बलात्कारी बाबा गुरुमीत राम रहीम के डेरे में पूर्व साध्वी रह चुकी है। महिला का कहना है कि राम रहीम हमेशा रात में डेरे की साध्वियों को अपनी गुफा में बुलाता था। एक रात उसे भी बाबा की विशेष साधना के नाम पर गुफा में बुलाया गया। लेकिन वह उस ढोंगी बाबा का शिकार होने से बाल-बाल बच गई।
साध्वी ने बताया राम रहीम को जो भी लड़की पसंद आ जाती है तो उसका चुनाव पहले से ही कर लेता था। रात के 11 बजते ही वह चुनी गई लड़कियों को गुफा में बुलाता था। लड़की अंदर चली तो जाती थी लेकिन बाहर आने पर मजबूरी की वजह से कोई भी लड़की कुछ नहीं बोलती थी।
साध्वी ने बताया कि एक रात उसे भी गुफा में बुलाया गया था और उससे कहा गया कि पिता जी(राम रहीम) माफी देंगे और ईश्वर का आशीर्वाद दिलाएंगे इसलिए मैं अंदर चली भी गई थी। लेकिन अंदर जाने पर जब मुझे सब पता लगा तो मैंने पिताजी को कहा कि मुझे पीरियडस हो रहे हैं और मैं अभी इस स्थिति में नहीं हूं कि मैं आपके सामने आ सकूं और मैं किसी तरह से बाहर निकल आई।
यह भी पढ़ें:-बड़ा खुलासा : लोगों के हाथ लगा हनीप्रीत का टॉप सीक्रेट, अभी तक था केवल बाबा के पास
साध्वी ने बताया की बलात्कारी राम रहीम के हैवानियत से बचने के लिए अक्सर साध्वियां पीरियड्स आने का बहाना बना कर वहां से बच निकलती थी। साध्वी ने बताया कि अंदर जाने वाली साध्वियों को डराया धमकाया जाता था कि तुम्हारे परिवार वालों की हत्या कर दी जाएगी। इसी डर से कोई भी साध्वी सामने नहीं आती थी।
देखें वीडियो:-