सीता समाहित स्थली की मिट्टी को साथ ले गए परमहंस, बाबरी मस्जिद को बताया कलंक

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी, भदोही

भदोही। जगत जननी जानकी की समाहित स्थली सीतामढ़ी और श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या से एक बार फिर नाता जुड़ गया है। सीतामढ़ी में प्रवास कर रहे महंथ परमहंस दास सीता समाहित स्थली की मिट्टी लेकर प्रयाग के लिए रवाना हो गए।

प्रयाग कुंभ स्थल से वह सीधे अयोध्या जाएंगे। उन्होंने एक बार फिर बाबर और बाबरी मस्जिद को कलंक बताया और कहा कि बाबर आतंकवादी था। उसका समर्थन करने वालों को कहीं ना कहीं आतंकी संगठनों से फंडिंग हो रही है। इसकी सीबीआई जांच करायी जाए।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया कोल गैंग का सदस्य, 18 जिंदा कारतूस और 2 किलो गांजा बरामद

सीतामढ़ी काशी प्रयाग के मध्य महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली, लवकुश कुमारों की जन्मस्थली और जगत जननी जानकी की समाहित स्थली के साथ गोस्वामी तुलसीदास की प्रवास स्थली रही है।

हुआ कुछ ऐसा कि चुनाव से पहले ही हार गयीं बांग्लादेशी प्रधानमंत्री

राम मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी लेने पहुंचे अयोध्या के तपस्वी जी की छावनी के महंथ परमहंस दास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। इसके बाद वह कलश में मिट्टी लेकर कुंभ प्रयाग के लिए रवाना हो गए।

 

LIVE TV