मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया कोल गैंग का सदस्य, 18 जिंदा कारतूस और 2 किलो गांजा बरामद

रिपोर्ट- बी.डी. मिश्रा

बांदा। यूपी के बांदा में पुलिस ने यूपी और एमपी की सीमा में दहशत का पर्याय बने दस्यु बबुली कोल गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। वहीं पकडे़ गए डकैत के पास से एक राइफल 18 जिन्दा कारतूस व 2 किलो गांजा भी बरामद किया है। बताया जा रहा है की यह सोनू नाम का डकैत किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में था और पुलिस को देखते ही इनसे पुलिस पर फायरिंग भी कर दी थी।

एएसपी लाल भरत कुमार पाल ने बताया की जिले के फतेहगंज थाना अंतर्गत पुलिस को मुखबिर के माध्यम से यह सूचना मिली कि सोनू उर्फ सोनुआ नाम का डकैत जंगल पार करके बांदा जनपद में आ रहा है तभी पुलिस ने टीम के साथ पहुंचकर डकैत को चारों तरफ से घेर लिया।

गठबंधन बलों के जोरदार हमले से थर्राए सीरियाई सैन्य ठिकाने

और दस्यु सोनू को सरेंडर करने के लिए बोला। जिससे डकैत द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गई। हालांकि पुलिस ने भारी घेराबंदी के बाद दस्यु सोनू को गिरफ्तार कर लिया। इसकी गिरफ्तारी कालिंजर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव के पास से हुई है। वहीं पकड़े गए इस दस्यु के पास से एक रायफल, 18 जिंदा कारतूस व 2 किलो गांजा बरामद भी हुआ है।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब की बड़ी फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

बता दें की यह पकड़ा गया डकैत दस्यु बबुली कोल गैंग का सदस्य था वहीं बबली कोल जो बाँदा और चित्रकूट सहित मध्यप्रदेश के सतना रींवा और पन्ना जिले में सक्रीय है। जो पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है ।

 

LIVE TV