बाप नहीं इस बार मां ने बेटे के साथ किया कुछ ऐसा कि दुनिया ने करी थू-थू

बीमे के लालचराजकोट :  पुलिस ने 8 फरवरी को हुए 12 साल के अनाथ लड़के गोपाल अजानी की हत्या में एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बच्चे की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई है. जिसमे उसको गोद लेने वालों ने ही पहले उसका इंश्योरेंस करवाया फिर बीमे के लालच में उसका कत्ल कर दिया. इस हत्या में एक एनआरआई महिला के साथ दो अन्य आरोपी शामिल है. पुलिस ने आरोपीयों को राजकोट से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, हत्या में एनआरआई महिला आरती धीर, नितीश मुंड और कंवलजीत रायजादा शामिल है. ये तीनों आरोपी पंजाब के गुरदासपुर निवासी हैं.

कंवलजीत को पता चला था की गोपाल अपने माता-पिता की मौत के बाद अपने जीजा हरसुख पटेल के घर में रह रहा है. जिसके बाद तीनों आरोपीयों ने साल 2015 से इस योजना पर काम शुरू किया. योजना के तेहत आरती ने नितीश के साथ मिलकर पहले गोपाल को गोद लिया. फिर उसका 1.30 करोड़ रुपयों का बीमा करवाया जिसके बाद उसकी हत्या कर दी. इंश्योरेंस की रकम मिलने पर तीनों ने उसे बराबर बांटने का फैसला किया था.

हालांकि हत्या के बाद आरोपियों ने बयान दिया था कि,  8 फरवरी को गोपाल अपने नए पिता नितीश के साथ घूमने निकला था. इसी बीच रास्ते में कुछ मोटरसाइकल सवार बदमाश गाड़ी रुकवाकर गोपाल को किडनैप करने की कोशिश करने लगे. नितीश ने गोपाल को बचाने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद गोपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और बदमाश भाग खड़े हुए.

LIVE TV