बादशाह के नए गाने ने तोड़ा रिकॉर्ड, करोड़ों लोगों ने किया दीदार  

बादशाह के नए गाने कोमुंबई : रैपर बादशाह के नए एल्बम ने धूम मचा रखी है. उनके नए एल्बम O.N.E का गाना ‘मर्सी’ 1 अप्रैल की रात 9:30 बजे यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ था. और इस गाने को कम समय में करोड़ों लोगों ने देख लिया है. बादशाह के नए गाने को रिकॉर्ड तोड़ लगभग 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें; नए लुक के साथ चर्चा में आएं स्वामी ओम, तस्वीरें वायरल

इस गाने को बादशाह ने कंपोज किया है और उन्होंने ही गाया भी है. इस गाने में फेमस डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन अपना जलवा बिखेर रही हैं.

‘मर्सी’ बादशाह के एल्बम O.N.E का पहला गाना है. गाने को सोनी म्यूजिक ने रिलीज़ किया है. यह बादशाह का पहला पॉप एल्बम है और इसमें 6-8 गाने होंगे. इस एल्बम का दूसरा गाना साल के बीच में रिलीज़ होगा और पूरा एल्बम इस साल के अंत में रिलीज़ होगा.

बादशाह ने इस गाने के बारे में कहा, ‘इस गाने को बनाने में मुझे बहुत समय लगा. मुझे सही साउंड और मिक्स की जरूरत थी. लोगों को हमेशा नया म्यूजिक चाहिए होता है. ऐसा म्यूजिक जो उन्हें याद रह सके. इसके पहले वाला साउंड ट्रैक लोगों को बहुत पसंद आया था और इस गाने के साथ भी मैं कुछ ऐसा ही करना चाहता था.

लॉरेन ने रेमो डिसूजा की फिल्म ABCD के दोनों पार्ट में अपने डांस का जादू चला चुकी हैं.

LIVE TV