बागपत में नकली कोल्ड ड्रिंक पीने से परिवार पहुंचा अस्पताल, प्रशासन नहीं लगा पा रहा लगाम
Report- Sachin Tyagi/bagpat
जनपद बागपत में नकली कोल्डड्रिंक बनाने वालों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। कारोबार करने वाले सैकड़ों जिंदगियों से लगातार खेल रहे हैं ।
उसके बाद भी प्रशासन सतर्क नहीं है और नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अभी कुछ दिन पहले मेरठ टीम द्वारा बागपत थाना क्षेत्र के पाली गांव में नकली फ्रूटी के कारोबार करने वाले पर छापा मारा गया था।
मेरठ टीम आरोपियों को नकली फ्रूटी बनाने के आरोप में अपने साथ ले गई। हाल ही में बागपत मेरठ मार्ग स्थित डोला गांव में पीड़ित साबित ने बताया कि बुधवार की शाम को वह अपने परिवार के साथ बैठा हुआ था।
उसी दौरान उन्होंने अपने परिवार के लिए ढाई लीटर की कोल्ड ड्रिंक एक दुकानदार के यहां से मंगवाई। जिसके बाद पूरे परिवार ने कोल्ड ड्रिंक पी पीने के बाद थोड़ी देर बाद ही चक्कर आने लगे और एक-एक करके सभी बेहोश हो गए।
अमेठी में युवाओं ने देश सेवा के लिए दिखाया उत्साह, एनसीसी में प्रवेश के लिए सैकड़ों प्रतिभागी
आनन-फानन में लोगों ने उन्हें निजी सीएससी पर भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उनका उपचार किया। हालत को नाजुक देखते हुए। उन्होंने सभी को जिला अस्पताल बागपत के लिए रेफर कर दिया।
उन्होंने प्रशासन से नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने वाले वह बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने वालों का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।