अमेठी में युवाओं ने देश सेवा के लिए दिखाया उत्साह, एनसीसी में प्रवेश के लिए सैकड़ों प्रतिभागी

REPORT – LOKESH TRIPATHI/AMETHI

आजकल के युवाओं में देश सेवा के प्रति खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है जिसमें आजकल के युवा पीढ़ी बालक हो या बालिका दोनों देश सेवा की जजबा लिए अभी से ही सेना में जाने तथा देश सेवा करने के लिए खान से उत्साहित नजर आ रहे है।

ऐसा ही आज अमेठी के आर और पीजी कॉलेज में देखने को मिला जहां पर एनसीसी में प्रवेश के लिए कई जिलों से आए हुए बच्चों ने प्रतिभाग किया और देश सेवा को सर्वोच्च सेवा बताया।

NCC में प्रवेश

आज आरआरपीजी कॉलेज अमेठी में एनसीसी नेशनल कैडेट कोर मे प्रवेश के लिए कई जिलों से छात्र-छात्राएं पहुंचे जहां पर सेना की बटालियन प्रतापगढ़ से आए फौजियों ने इन लोगों की सीने की माप ऊंचाई की माप तथा दौड़ प्रक्रिया पूरी कराई इसके बाद इन बच्चों का मेंटल टेस्ट लिया जाएगा इसमें उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को ही एनसीसी में प्रवेश दिया जाएगा।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ त्रिवेणी सिंह ने बताया कि यह कि एनसीसी के कैडेट्स के सिलेक्शन का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 530 बच्चे भाग ले रहे हैं जिसके आधार पर रणवीर इंटर कॉलेज में 15 लड़कियां और 27 लड़के इसी तरह से आरआरपीजी कॉलेज अमेठी में 12 कैडेट्स का सिलेक्शन होना है साथ ही साथ शीतला गंज प्रतापगढ़ इंटर कॉलेज के 15 बच्चों का सिलेक्शन है.

इस सिलेक्शन के लिए यहां पर कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं सेना के लोग जो प्रतापगढ़ में बटालियन स्थापित है वहां से आकर यहां सलेक्शन करते हैं इसमें सबसे पहले फॉर्म आया जाता है फार्म में इनकी उम्र हाइट तथा इनकी क्लासेज को वेरीफाई किया जाता है.

भारत को अब ISIS से लड़ना ही पड़ेगा – डोनाल्ड ट्रंप , जाने पूरा मामला…

आज सबसे पहले उस ऊंचाई को फिर से वेरीफाई किया गया वेरीफाई करने के साथ-साथ इनकी सीने की मौत को भी लिया गया साथ ही ही दौड़ हो रही है दौड़ से पास आउट होने के बाद इनका मेंटल टेस्ट लिया जाएगा मेंटल टेस्ट में तमाम प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं.

उसमें यह देखा जाता है कि क्या यह इस लायक हैं अथवा नहीं फिर इसके बाद इनका सिलेक्शन किया जाएगा सिलेक्शन के बाद इनकी ट्रेनिंग होगी ट्रेनिंग में अलग से ग्रेड दिया जाता है और उस ग्रेड के आधार पर इनको सर्विसेज में वरीयता मिलती है तथा सेना में जाने का इन लोगों का रास्ता खुलता है यही आज कार्यक्रम रखा गया है और आज ही इसकी प्रोसेस पूरी कर ली जाएगी।

LIVE TV