REPORT-SACHIN/BAGPAT
बागपत जिले में वाहनों के टायर चोरी होने का विरोध करने दो पक्षो में मारपीट और संघर्ष हुआ है. मामला कोतवाली बागपत इलाक़े का है.
जहां देर रात माता कॉलोनी में रहने वाले युनुश की कार से टायर हो गये थे और इससे पहले भी कई लोगो की गाड़ियों के टायर ओर अन्य पार्ट्स चोरी हो गए थे.
जिसके चलते कॉलोनी के ही शौकीन पक्ष के कुछ लोगो पर उन्हें शक हुआ तो वे इसकी शिकायत लेकर ओर चोरी का विरोध करने के लिए उनके पास पहुंचे.
तो वहां पर उनके साथ मारपीट की गई जिसके चलते दोनो पक्षो के लोग आमने सामने आ गए और उनके बीच जमकर पथराव ओर संघर्ष हुआ है.
उत्तराखण्ड सैनिक परिषद के उपाध्यक्ष सी एम नौटियाल का चमोली भ्रमण…
जिसमे दोनो पक्षो के दर्जनों लोग घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस दोनो पक्षो की तहरीर पर मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है.