बागपत में चला ऑपरेशन क्लीन, 25 हजार का ईनामी बदमाश ढेर

REPORT- SACHIN TYAGI/बागपत

बागपत जनपद में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार को एक और सफलता हाथ लगी है,खेकड़ा पुलिस ने पच्चीस हजार के एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। बदमाश पर लूट हत्या जैसे  दर्जनभर से अधिक संगीन अपराध दर्ज थे।

मुठभेड़ के दौरान बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया पुलिस का कहना है कि उस पर भी कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और उसकी तलाश जारी है।

बदमाश ढेर

मामला खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के रटौल मुबारिकपुर मार्ग का है जहां पर सुबह सवेरे गश्त पर निकली पुलिस को दो बदमाशों ने इस इरादे से रोक लिया कि इनके  साथ लूटपाट की जाए, लेकिन गाड़ी में खेकड़ा पुलिस गश्त कर रही थी जिनके देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया.

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को मौके पर ही गोली लग गई और अस्पताल ले जाते समय बदमाश ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।

मारा गया बदमाश सन्दीप सासी नाम का बताया जा रहा है जिस पर खेकड़ा थाने से  25 हजार का इनाम है और लूट हत्या फिरौती के दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दिल्ली के अंदर  इस बदमाश पर  40 से अधिक  मुकदमे दर्ज हैं, दूसरे साथी पर भी कई संगीन मामले दर्ज हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है जानकारी के अनुसार दोनों ही बदमाश बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं.

बुधवार को भी खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंडोला फिरोजपुर मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी थी यह बदमाश बुलंदशहर के ही रहने वाले थे.

इन दोनों के बदमाशों के तार भी साथी गैंग से ही जोड़े जा रहे हैं दोनों घटनाओं में बुलंदशहर के ही बदमाश पुलिस मुठभेड़ में या तो गिरफ्तार हुए या उनका एनकाउंटर कर दिया गया।

अब देखने वाली बात यह है कि जनपद में घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस बदमाशों की और कितनी खबर लेती है।

दिल्ली का शातिर अपराधी है मारा गया बदमाश-

मारा गया बदमाश यूं तो बुलंदशहर जिले का रहने वाला है लेकिन दिल्ली के अंदर इस बदमाश पर 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं जिसको दिल्ली पुलिस भी ढूंढ रही है सन्दीप साक्षी नाम का यह बदमाश दिल्ली के अंदर कई बड़ी घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है और काफी समय से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय है। पुलिस अभी इसका और इतिहास खंगाल रही है।

 

LIVE TV