बागपत पुलिस को मिली बड़ी सफलता! चेकिंग में पकड़ा गया हथियारों का सौदागर

थाना खेकड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान डूंडाहेड़ा रोड कब्रिस्तान के पास से अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई करने वाले हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके कब्जे से तीन तमंचे एक मस्कट व चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।

सोमवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। सोमवार को पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए डूंडाहेड़ा रोड पर चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान कब्रिस्तान के पास पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में जा रहे एक बाइक सवार को रोक लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम आशीष पुत्र जयकरण निवासी कांशीराम कालोनी खेकड़ा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास तीन तमंचे, एक मस्कट, एक मोबाइल , चोरी की एक बाइक व तीन कारतूस मिले।

लगातार बढ़ती जा रही आजम खान की मुश्किलें, भाजपा नेता ने सौंप ज्ञापन

उसने पुलिस को बताया कि वह मुजफ्फरनगर व शामली क्षेत्र से हथियार लाकर लोनी व गाजियाबाद में बेचता था। सोमवार को भी वह किसी को हथियारों की सप्लाई करने के लिए लोनी जा रहा था। एसपी ने बताया कि मोटर साइकिल किसी की है , इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ उन हथयार तस्करों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

LIVE TV