बाइक राइडिंग और एडवंचर डेस्टिनेशन के शौकीनों के लिए है ये जगह

रोमांचकनई दिल्ली : आज का यूथ खुले विचारों के साथ बेबाक जिंदगी जीने का शौकीन होता है. वे अपनी जिंदगी को अपने तरह से जीना चाहते हैं. उन्हें अपनी लाइफ में कुछ न कुछ रोमांचक करना पसंद होता है. और कुछ लोग अपने शौक को अपना पैशन भी बना लेते हैं.

उन्हें एडवंचर चीजें करने में बहुत मजा आता है. अक्सर हमें आपने आस पास ऐसे बहुत से लोग दिखते हैं जो बाइक राइडिंग के शौकीन होते हैं. वो बाइक राइडिंग को अपना पैशन बना लेते हैं. अपने इस पैशन के चलते वो इंडिया भर के एडवंचर डेस्टिनेशन पर बाइक से घूमना पसंद करते हैं.

अगर आप को भी बाइक राइडिंग से एडवंचर डेस्टिनेशन पर जाने का शौक है तो आज हम आपको इंडिया के कुछ ऐसे एडवंचर डेस्टिनेशन प्लेस के बारे में बताएंगे. जहां पर जाकर आपका रोमांचक शौक दुगना हो जाएगा.

अगर आपको बाइक राइडिंग का शौक है तो लेह लद्दाख आपके लिए बेस्ट प्लेस है चारों ओर पहाड़ों से घिरी खारदूंगला रोड अपनी ऊंचाई के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है. इस पर से गुजरते हुए आपको खूबसूरत नजारों और बेहतरीन मौसम को करीब से महसूस करने का मौका मिलेगा. यहां जाने का सबसे अच्‍छा समय अप्रैल से अगस्‍त के बीच है. यहां केवल आप बाइक से जा सकते है और अपने एडवंचर बाइक राइडिंग ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.

केरल और तमिलनाडु के बीच से गुजरने वाला ये हसीन रास्‍ता तमिलनाडु के पोलाची को केरला के चालाकुडी को जोड़ता है. यहां बाइक चलाते हुए आप घने और हरे-भरे जंगल के खूबसूरत नजारों के बीच से गुजरते हैं. यहां कई छोटे-छोटे पर खूबसूरत वाटर फॉल्स भी देखने को मिलते हैं. यहां वालपराई और वाझाचल फॉरेस्ट हैं जहां आप एडवंचर बाइक ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.

हिमालय की खूबसूरती के बारे में सभी जानते हैं  यहां की खूबसूरत वादियों से गुजरते हुए बाइकर्स यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल होते हैं बर्फ की सफेद चादर से ढका दार्जिलिंग हिंदू और बौद्ध संस्‍कृति का गंगा जमुनी नजारा बेहद खूबसूरत हैं. यहां से कंचनजंघा की हसीन चोटियों भी दिखाई देती हैं. यहां जाने के बाद अपनी एडवंचर ट्रिप के साथ खूबसूरत नजरों का भी लुफ्त उठा सकते हैं.

LIVE TV