बाइक और कार के लिए बनवाना पड़ेगा अब अलग-अलग डीएल

एक महीने बाद इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा। परिवहन आयुक्त के. रवींद्र नायक ने बताया कि सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को शुक्रवार को इस बाबत आदेश भेज दिया गया है।
वित्तीय वर्ष 2015-16 में करीब 20 लाख दोपहिया और चार लाखें कारें पंजीकृत हुईं। आंकड़े बताते हैं कि दोपहिया वाहन खरीदने वाले 20 लाख लोगों में से महज एक लाख के पास ही बाइक का ड्राइविंग लाइसेंस है,
जबकि कार खरीदने वाले चार लाख लोगों में से 18,413 के पास कार चलाने का लाइसेंस है। हालांकि 14 लाख लोग ऐसे हैं जिनके पास कार-बाइक दोनों का डीएल है।