लहचूरा बांध के पास पिकनिक मनाने गए चार युवक डूबे, 2 की मौत

बांध में डूबेमहोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के महोबकंठ स्थित लहचूरा बांध पर पिकनिक मनाने गए चार युवकों में से दो की डूबने से मौत हो गई। वहीं दो लोगों को बचा लिया। 

बांध में डूबे

बड़ी खबर : योगी का दावा, अगले 5 सालों में राज्य सरकार देगी 70 लाख नौकरियां

जानकारी के मुताबिक पनबाड़ी थानान्तर्गत महोबकंठ में लहचूरा बांध पर झांसी के मऊरानीपुर निवासी चार युवक रविवार को पिकनिक मनाने पहुंचे। वे लोग पानी में नहाने उतर गए, लेकिन पानी गहरा होने के चलते डूबने लगे। उनकी चीख पुकार सुन कर मौके पर मौजूद लोगों ने महिलाओं के दुपट्टों की मदद से दो लोगों को बचा लिया लेकिन दो लोग तेज बहाव में बह गए।

ट्रामा सेंटर का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी, कहा- तीन दिन में पूरी हो जांच

कड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रकार चारों को बांधी से बाहर निकाला गया। जिनमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि बचाए गए दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां होश में आने पर युवकों ने अपने नाम आमिर खान और मुकेश और मृतकों के नाम राज प्रजापति व अनिकेत नामदेव बताया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवकों के परिजनों को जानकारी देते हुए तफ्तीश में जुट गई है।

LIVE TV