बांदा में गिरते जल स्तर को बचाने के लिए डीएम हीरालाल ने शुरू की नयी पहल

REPORT – B.D. MISHRA/BANDA                   

पिछले कई दशकों से समूचे बुंदेलखंड में जल स्तर बहुत तेजी से नीचे गिरा है और बांदा जनपद भी पानी के संकट से जूझ रहा है ।  पानी की किल्लत से जूझ रहे बुंदेलखंड के बांदा में डीएम बांदा हीरालाल ने जून के महीने में “कुआ तालाब जियाओ अभियान” चलाया था. जिसको बरसात होने के बाद जल संचयन मुहिम में तब्दील कर दिया गया है ।

डीएम बांदा ने अपने आवास में ही तालाब और खंती खुदवा कर सारी छतों का पानी का रुख इन तालाब और खंतियों की तरफ कर दिया है जिससे बरसात की एक एक बूंद इन्हीं तालाब और खंतियों में जमा हो रही है ।

इसी अभियान के तहत आज रात जिलाधिकारी आवास में दीप्-दान का आयोजन हुआ जिसमे डीएम, एसपी, डीआईजी सहित विभागीय लोगो व समाजसेवियों ने दीप-दान किया व पानी को बचाने का रास्ते बताये गए ।

डीएम की नयी पहल

बतादें की इस वर्ष बाँदा जनपद में पानी की भीषण किल्लत देखने को मिली है, पूरे जनपद में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था, जिसपर बाँदा डीएम ने इस समस्या से गंभीरता से लेते हुए पानी की समस्या से छुटकारा के लिए कई ठोस कदम उठाये थे, साथ ही डीएम ने “कुआँ तालाब जियाओ अभियान” भी चलाया था ।

तब से यह अभियान लगातार पूरे जनपद में चल रहा है जिसमे जगह-२ पर तालाब खुदवाकर बरसात के पानी को इकट्ठा किया जा रहा है । जिलाधिकारी ने अधिकारियो के साथ कुए में हवन पूजन भी किया था और शहर के नवाब टैंक तालाब में दीप-दान भी किया था जिसमे सैकड़ो लोगो ने एकजुटका दिखते हुए इस अभियान में भाग लेते हुए दीप-दान किया था ।

तबसे यह अभियान पूरे जनपद में लगातार चला आ रहा है । बीते कुछ दिन पहले डीएम बांदा ने अपने आवास में ही तालाब और खंती खुदवाकर सारी छतों का पानी का रुख इन तालाब और खंतियों की तरफ कर दिया है जिससे बरसात की एक एक बूंद इन्हीं तालाब और खंतियों में जमा हो रही है ।

इसी अभियान के तहत आज रात अपने इस प्रयोग को तमाम अधिकारियों और समाज सेवियों के सामने पेश करने के लिए डीएम ने अपने आवास में दीप-दान का आयोजन किया था, जिसमें जनपद भर के अधिकारी और समाजसेवियों ने अलग अलग ग्रुप के तौर पर अलग-२ तालाब और खंडों में वैदिक रीति-रिवाज से पूजा पाठ कर दीपक जलाएं और दीपदान किया ।

कारगिल युद्ध के इतिहास में बागपत का नाम भी है खास, जानिए कैसे

साथ ही पत्रकारों ने भी इस अभियान में हिस्सा लेकर दीप-दान किया । इस बारे में डीएम हीरालाल का कहना है कि जल संरक्षण और जल संचयन आज की सबसे बड़ी जरूरत है और बुंदेलखंड के बांदा में पानी की कमी को पूरा करने के लिए “कुआँ तालाब जिला अभियान” चलाया गया था.

इसी को लेकर अपने घर और छत के पानी को कैसे कंजर्व करें यह दिखाने के लिए ही आज बंगले में दीप-दान का कार्यक्रम किया गया ताकि सभी लोग अपने ऑफिस और आवाज में खंती खुदवा कर पानी उसमें कंजर्व करें जिससे पानी की मात्रा बढ़ेगी और बांदा में पानी की किल्लत खत्म हो सकती है ।

LIVE TV