कारगिल युद्ध के इतिहास में बागपत का नाम भी है खास, जानिए कैसे

REPORT – SACHIN TYAGI/ BAGPAT

जब कभी भी कारगिल युद्ध का इतिहास याद किया जायेगा उसमें बागपत का नाम भी जरूर शामिल होगा। इस जनपद के कई जवानों ने कारगिल में शहादत दी थी। बात करे अगर खेकड़ा के आर्मी जवान राजेंद्र सिंह धामा की तो उन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी वीरता के झंडे गाड़े थे।

उन्होंने द्रास सेक्टर में पाकिस्तान घुसपैठियों के छक्के छुड़ाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनके पिता कहते है उनके बेटे ने 19 धुसपैठियों को मौत के घाट उतार दिया था, शहादत के बाद सरकार ने उनके परिवार को कृषि भूमि देने का वायदा आज तक भी पूरा नहीं किया है।

बागपत का शहीद
बता दे कि राजेंद्र सिंह धामा खेकड़ा के मोहल्ला रामपुर के रहने वाले मास्टर जयसिंह के पुत्र थे। इंटर तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद वे आर्मी में भर्ती हो गए थे। वर्ष1999 में पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कारगिल क्षेत्र में पहाड़ियों पर कब्जा जमा लिया था। इंडियन आर्मी ने उन्हें धुसपैठियों को वहां से खंदेड़ने के लिए ‘ऑपरेशन विजय में शामिल किया।

इसको सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था। इस आपरेशन में राजेंद्र सिंह धामा भी शामिल थे। उनकी बटालियन को द्रास सेक्टर में लगाया गया था। विगत 26 जुलाई1999 को वहां राजेंद्र सिंह धामा ने पाकिस्तानी सेना से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।

पाकिस्तानी घुसपैठियों से लोहा लेते हुए उन्होंने 19 घुसपैठियों को मौत के घाट उतार दिया लेकिन सर में गोली लगाने के कारण राजेेंद्र सिंह वीरगति को प्राप्त हो गये।  कारगिल युद्ध के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी।

तब सरकार ने राजेंद्र सिंह धामा के परिवार को शहीद फंड के अलावा पेट्रोल पम्प, पत्नि व माता-पिता की पेंशन और कृषि भूमि देने का वादा किया था। फंड, पेंशन और पेट्रोल पंप तो शहीद के परिवार को मिल चुके हैं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक और भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत

उनकी पत्नी मुनेश देवी और पुत्र हिमांशु पेट्रोल पम्प की देखभाल करते है। परिवार के साथ ही गाजियाबाद में रहते है। पेंशन और पेट्रोल पंप की आय से उनका जीवन भी अच्छे से व्यतीत हो रहा है।

बस पीड़ा उन्हें कृषि भूमि न मिलने की है। राजेंद्र सिंह धामा के पिता मा. जयसिंह का कहना है कि सरकार ने नौ बीघा जमीन देने का वादा किया था, जिसे अभी तक भी पूरा नही किया गया है।

LIVE TV