बांदा में खुले बोरवेल में गिरी मासूम, दिनभर की मेहनत के बाद सकुशल निकाला बाहर

रिपोर्ट – B.D. MISHRA / बाँदा 

जिले की पुलिस का आज एक न्यायाब अंदाज का सराहनीय कार्य उस वक्त देखने को मिला, जब जिले के अतर्रा थाना अंतर्गत एक 3 वर्ष की बच्चे की जान कड़ी मशक्कत के बाद बांदा पुलिस द्वारा बचाई गई। बच्ची आज सुबह 9 बजे गांव के ही एक बोरवेल के खुले गड्ढे में जा गिरी थी, जिसपर दिन भर चले रेसक्यो ऑपेरशन के बाद बच्चे को गढ्ढे से बाहर निकाला व अस्पताल पहुँचाया।

बाँदा

जिले की पुलिस का सराहनीय कार्य देखने को मिला है जहाँ बोरबेल के गढ्ढे में गिरे 3 वर्षीय बच्चे को कई घंटे चले रेसक्यो आपरेसन के बाद सही सलामत बाहर निकाला। मामला बाँदा जनपद के अतर्रा थाना अंतर्गत प्रधान का पुरवा ग्राम पचोखर का है ।

जहाँ आज सुबह 9 बजे गांव की ही एक 3 वर्ष की बच्ची सुदामा पुत्र जागेश्वर के खेत में खुले बोरवेल के गड्ढे में जा गिरी, जिसकी सूचना थानाध्यक्ष अतर्रा को दी गई।

थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस अधीक्षक गणेश शाहा को यह सूचना दी गई, जिस पर पुलिस अधीक्षक स्वयं घटना-स्थल पर पहुंचकर और पुलिस द्वारा 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद बच्ची को सकुशल बचा लिया गया है और बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

समाचार शतक : पाकिस्तान को आईएमएफ से मिलने वाले राहत पैकेज में हो सकती है देरी

पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा पूरे गांव ने की और उधर पुलिस अधीक्षक गणेश शाहा का कहना है कि बोरवेल पर गिरी 3 वर्ष की  बच्ची को पुलिस प्रशासन के 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद में सकुशल कुशल बचाया गया है।

पुलिस के इस कार्य पर स्थानीय ग्रामीण लोगों का भी सहयोग रहा है और हमें खुशी है कि हमने एक बच्चे की जान बचाई।

LIVE TV