क्या है ‘पागल बाबा’ नाम के मंदिर की खासियत, जहा दिखता है वृन्दावन सारा 

ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में सब की इच्छाएं पूरी होती हैं। ऐसा कहा जाता है कि बांके बिहारी खुद अपने भक्त के लिए गवाही देने के लिए चले आए थे। यूपी में स्थित मथुरा को कृष्ण की नगरी’ के नाम से जाना जाता है। साथ ही इस नगरी के बारे में कहा जाता है कि यहां कहीं भी एक पत्थर उछालों तो वो किसी ना किसी मंदिर में ही गिरेगा इसलिए तो इस नगरी को ‘मंदिरों की नगरी’ भी कहा जाता है। यहां एक नहीं बल्कि कई ऐसे मंदिर हैं जहां दर्शन करने के लिए हजारों लोगों की लाइन लगी रहती है। साथ ही यहां के कई पौराणिक किस्से हैं और उन किस्सों में छिपी लोगों की आस्था भी अटूट है शायद इसलिए यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। इन सब मंदिरों में एक मंदिर बहुत ज्यादा खास है और इस मंदिर का नाम है ‘पागल बाबा मंदिर’। आपको बता दें कि इस मंदिर का ‘पागल बाबा’ द्वारा कराया गया था और इस मंदिर को मॉडर्न वास्तुकला का उदाहरण भी माना जाता है।

क्या है ‘पागल बाबा’ नाम के मंदिर की खासियत, जहा दिखता है वृन्दावन सारा

इस मंदिर में दर्शन करने के लिए हजारों भक्तों का तांता लगा रहता है, खासतौर पर पूर्णिमा के अवसर पर इस मंदिर में हजारो की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लोटता है।

जानिए वो ‘नन्हा बच्चा’ जो ख़राब कर रहा है हमारा मानसून

क्या है इस मंदिर की कहानी?

इस मंदिर के पीछे की कहानी कुछ यूं है कि पौराणिक कथायों की माने तो बांके बिहारी का एक गरीब ब्राह्मण बहुत बड़ा भक्त था। एक बार उसने एक महाजन से कुछ रुपए उधार लिए थे और हर महीने उसे थोड़ा-थोड़ा करके चुकता रहता था। जब लास्ट किस्त रह गई तब महाजन ने उसे अदालती नोटिस भेज दिया कि अभी तक उसने उधार चुकता नहीं किया है इसलिए पूरी रकम ब्याज वापस करे।

ऐसे में ब्राह्मण बहुत परेशान हो गया था। उसने महाजन के पास जाकर बहुत सफाई दी लेकिन महाजन अपने दावे से टस से मस नहीं हुआ और मामला कोर्ट तक पहुंच गया।

कोर्ट में भी ब्राह्मण ने जज से यही कहा कि उसने सारा पैसा चुका दिया है और महाजन झूठ बोल रहा है। जज ने पूछा कोई गवाह है जिसके सामने तुम महाजन को पैसा देते थे। थोड़ी देर रुक कर और सोच कर ब्राह्मण ने कहा, “मेरे हिस्से की गवाही बांके बिहारी देंगे।“

ऐसे में अदालत ने गवाह का पता पूछा तो ब्राह्मण ने बताया, “बांके बिहारी वल्द वासुदेव, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन।“ ऐसे में इस पते पर सम्मन जारी कर दिया गया। ब्राह्मण ने सम्मन को मूर्ति के सामने रखकर कहा, ‘‘बांके बिहारी आपको गवाही देने कचहरी आना है।”

जानिए हरियाणा की स्टार डांसर ‘सपना चौधरी’ की ज़िन्दगी से जुड़े अब के 4 महत्वपूर्ण रहस्य

इसके बाद यह हुआ कि गवाही के दिन सचमुच एक बूढ़ा आदमी जज के सामने खड़ा होकर बता गया कि पैसे देते समय मैं साथ होता था और साथ ही यह भी बता गया कि कब-कब रकम वापस की गई थी।

जब जज ने सेठ का बहीखाता देखा तो गवाही सच निकली। रकम दर्ज थी और नाम फर्जी डाला गया था। जज ने ब्राह्मण को निर्दोष करार दे दिया। महाजन के मन में उथल-पुथल मच गई और उसने ब्राह्मण से पूछा कि वो बूढ़ा आदमी कौंन था।

ब्राह्मण ने बताया कि वह तो सर्वत्र रहता है, गरीबों की मदद के लिए अपने आप आता है। इसके बाद जज साहब ब्राह्मण से बोले की यह आदमी कौन थे जो गवाही देकर चले गए? ब्राह्मण बोला “अरे जज साहब यही तो मेरा ठाकुर था। जो भक्त की दुविधा देख ना सका और भरोसे की लाज बचाने आ गया।“

इतना सुनने के बाद जज ब्राह्मण के चरणों में लेट गए और बांके बिहारी का पता पूछा। इस सवाल के जवाब में ब्राह्मण ने यही कहा, “मेरा ठाकुर तो सर्वत्र है वो तो हर जगह है।“ इसके बाद जज अपना घरबार और सारा काम-धंधा सब छोड़ ठाकुर को ढूंढने के लिए निकल गया और फकीर बन गया। जब वो बहुत साल बाद वृंदावन लौट कर आया तो लोग उसे पागल बाबा के नाम से जानने लगे।

इस मंदिर से दिखता है वृन्दावन सारा

‘पागल बाबा मंदिर’ दस मंजिल का बना हुआ है और इस मंजिल के उपरी भाग से वृन्दावन को बखूबी निहारा जा सकता है।

इस मंदिर के निचले भाग में पूरे साल कठपुतली डांस आयोजित किया जाता है।

Video : नामांकन से पहले दिग्गजों ने की बाके बिहारी की पूजा…

क्या है मंदिर की टाइमिंग?

गर्मियों में: सुबह 5 बजे से 11 बजे तक और शाम को 3 बजे से 9 बजे तक।

सर्दियों में: सुबह 6 बजे से 12 बजे दोपहर तकऔर शाम को 3 बजे और 8:30 बजे तक।

कैसे पहुंचे पागल बाबा मंदिर?

हवाईमार्ग 

वृन्दावन का सबसे पास में एयरपोर्ट दिल्ली है जो कि यहां से 145 किमी की दूरी पर स्थित हैं। नेशनल हाइवे 2 के जरिए यहां बस और कार से आसानी से पहुंचा जा सकता है।

ट्रेन 

वृन्दावन का नजदीकी रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन है। इसके बाद बाद बस द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है।

सड़क 

वृन्दावन मुख्य राजमार्गों से जुड़ा हुआ है और यहां बस या निजी वाहन से आसानी से पहुंचा जा सकता है।

LIVE TV