बहुमत पाने को पूरा जोर लगा रहीं सारी पार्टियाँ, अभी दो चरणों में होना है मतदान

लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान अभी बाकी हैं, मगर विपक्ष ने मतगणना के बाद की रणनीति पर विमर्श शुरू कर दिया है। विपक्ष की योजना मतगणना से पहले 21 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने की है।

विपक्ष राष्ट्रपति से अनुरोध करेगा कि किसी दल या गठबंधन को बहुमत हासिल न होने की स्थिति में वे बहुमत परखने के बाद ही किसी को सरकार बनाने का न्योता दें।

बहुमत पाने को पूरा जोर लगा रहीं सारी पार्टियाँ, अभी दो चरणों में होना है मतदान

इस मु्द्दे पर विपक्षी दलों से बात करने की कमान आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने संभाली है। उन्होंने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

तृणमूल कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति से मतगणना से पहले मिलने के प्रस्ताव पर एक हफ्ते से विपक्षी दलों के बीच मंथन चल रहा है। फिलहाल डेढ़ दर्जन दल सैद्धांतिक तौर पर राष्ट्रपति से मिलने पर सहमत हैं।

सपा बसपा का ये कारनामा तोड़ सकता है बीजेपी की जीत का सपना, पढ़िए कैसे

राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले एकजुटता के लिए 21 मई को विपक्षी दलों की बैठक होगी। इसी दिन शाम को राष्ट्रपति से मिलने की योजना है। हालांकि राष्ट्रपति से मिलने की तारीख पर अंतिम फैसला बाकी है।

नायडू राहुल से मुलाकात के बाद संभवत: बृहस्पतिवार को ममता बनर्जी से मिलेंगे। दूसरी ओर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव गैर-भाजपा आैैर गैर कांग्रेस मोर्चे के लिए नेताओें से संपर्क में हैं। इसे लेकर वह केरल के सीएम पिनरई विजयन से मिल चुके हैं।

LIVE TV