बहराइच : रेलवे में फर्जी टीसी बनकर की करोड़ों की ठगी

फर्जी टीसीबहराइच। बहराइच जिले के थाना दरगाह इलाके के रहने वाले सईद नाम के एक पूर्व सभासद पर इलाकाई लोगों को झांसा देकर रेलवे में टिकट कलेक्टर के पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा देकर प्रति कंडिडेट से 7 से लेकर 8 लाख रूपये की रकम बैंक के खाते में किस्तों में जमा कराकर ठगी के कारनामे को अंजाम दिए जाने का पर्दाफाश हुआ है।

बहराइच में फर्जी टीसी 

नौकरी के लालच में ठगे गए पीड़ितों की तहरीर पर थाना दरगाह पुलिस ने आरोपी पूर्व सभासद सहित सात जालसाजों के खिलाफ धोखाधडी का कैश रजिस्टर किया है, पुलिस दफ्तर में एसपी के सामने हाजिर होकर ठगी की पूरी कहानी पीड़ितों ने बयान की कि किस तरह पूर्व सभासद ने अपने अन्य साथियों के साथ मिकलर पूरा सिंडिकेट बनाकर भोले भाले बेरोजगारों से लाखों की रकम की ठगी कर ली।

यही नहीं जालसाजों ने बाकायदा कलकत्ता के हावड़ा स्टेशन पर टीसी के पद पर ज्वाइनिंग का लेटर भी पीड़ितों को थमा दिया और जब सभी अपने अपने पदों पर ज्वाइन करने पहुंचे तो सभी के पांव तले जमीन खिसक गयी। पुलिस अधिक्षक कार्यालय में हाजिर हुए पीड़ितों ने साफ़ तौर पर बताया की जिले से लगभग आधे दर्जन लोगों से भी ज्यादा लोग इस सिंडिकेट का शिकार हो चुके हैं।

जबकि प्रदेश का आंकड़ा सैंकड़ों का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अधिक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही का भरोसा जताया है। वहीं आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे हैं।

LIVE TV