बहराइच से आई अनोखी खबर, पेड़ पर चढ़कर पूजा कर रहे बाबा

Report: AKSHAY SHARMA/बहराइच

खबर बहराइच से है जहाँ सुजौली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास लगे पीपल के पेड़ पर  एक बाबा अचानक पेड़ पर चढ़ गए और पीपल पेड़ के सबसे ऊपरी हिस्से पर बैठकर पूजा अर्चना करने लगे।

वहां के लोग यह सब देखकर आश्चर्य चकित हो गए और बाबा को ऐसा करता देख बाबा को देखने के लिए दूर दूर से लोग आने लगे। ज्यादा भीड़ हो जाने से मौके पर पुलिस को आना पड़ा और वहां शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

गुमनामी बाबा

बाद में पता चला की ये बाबा चार महीने पहले बहराइच जिले के दूसरे क्षेत्र में आये थे। और वहां भी ऐसी हरकतें करते थे। इसलिए  इन्हें लोग बंदरिया बाबा कहते है।

बंदरिया बाबा पूजा करने के लिए पहले पेड़ पर चढ़ जाते है फिर पेड़ पर हवन करते है। इनके पहले के कई वीडियो सोशल मीडिया भी ट्रेंड हुए है।

जब इनके बारे में पता किया गया तो ये अपने आपको पीलीभीत का निवासी बताते है और अपनी योग साधना पेड़ो पर करते है। बंदरिया बाबा बहराइच में पुलिस के लिये मुशीबत बने हुए है।

जिम कॉर्बेट के खतरनाक जंगलों में पीएम मोदी और ग्रिल्स का था अनोखा सफर…

चार महीने पहले ऐसी हरकतों के लिए पुलिस ने बंदरिया बाबा को ऐसा करने से मना किया था तब ये इलाहाबाद चले गए थे लेकिन ये बहराइच में फिर वापस आ गए है।

पुलिस के लिए सिर दर्द बने हुए है। बाबा जिस पेड़ पर चढ़े हुए है वहा अब पुलिस का पहरा है। पुलिस का कहना है । जब शन्ति होती है तो बाबा पेड़ से नीचे आते है। इसलिए पब्लिक को हटाया जा रहा है जिससे ये उतर सके।

LIVE TV