जिम कॉर्बेट के खतरनाक जंगलों में पीएम मोदी और ग्रिल्स का था अनोखा सफर…

मशहूर एडवेंचरर और US के पूर्व एसएएस सर्विसमैन बेयर ग्रिल्स  ने एक खास एपिसोड शूट किया. इस शो में उनका साथ देने पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. उनका ये अनोखा एडवेंचर लोगों ने मैन VS वाइल्ड में देखा जहां उन्होंनो न केवल पर्यावरण संरक्षण के विषय में बात की बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी काफी कुछ शेयर किया. उन्होंने अपनी बातों के माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण  को लेकर लोगों  को आने वाली जनरेशन के लिए चेता और इंसान को स्वार्थ से ऊपर उठकर सोच रखने के लिए कहा.

BEAR GRYLLS

इस शो के दौरान पीएम मोदी अलग ही अंदाज में नजर आए. पीएम मोदी ने राफ्ट का सहारा लेकर नदी पार की. इस दौरान ग्रिल्स राफ्ट को खींच रहे थे और पीएम मोदी राफ्ट में बैठे हुए थे. हिमालय के ठंडे पानी की वजह से ग्रिल्स की हालत खराब हो गई थी. उन्होंने ये बात पीएम मोदी के साथ साझा की.

सिडनी से सामने आया दर्दनाक हादसा , सड़क पर महिला पर सरेआम चाकू से वार…

पीएम मोदी पर्यावरण को लेकर भी काफी संवेदनशील हैं और इस बारे में अपने विचार साझा करते नजर आए. ये बात एक बार फिर देखने को मिली जब ग्रिल्स ने उन्हें कहा कि जिम कॉर्बेट काफी खतरनाक एरिया है.

 

इस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि ”अगर प्रकृति से संघर्ष करोगे, नेचर के खिलाफ रहोगे तो आपको सब कुछ खतरनाक लगेगा. तब आपको इंसान भी खतरनाक लगेंगे. लेकिन अगर आप प्रकृति के साथ हैं, उसे प्यार करते हैं और उसे बचाने की कोशिश करते हैं तो जंगली जानवर भी आपका साथ देते हैं.”

 

इस शो के दौरान पीएम मोदी पर्यावरण सुरक्षा पर भी बात करते हैं और बताते हैं कि इंसानों के लिए इनका वजूद बना रहना क्यों जरूरी है. ये स्पेशल एपिसोड दुनिया के कई देशों में दिखाया गया. इसे 8 भारतीय भाषाओं में प्रसारित किया गया. इनमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और मराठी जैसी भाषाएं प्रमुखता से शामिल रहीं.

LIVE TV